HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

दिल्ली ब्लास्ट में घायल का प्लास्टर पब्लिसिटी स्टंट नहीं, AAP नेता का दावा गलत है

बूम को विस्फोट में घायल हुए शाहनवाज ने बताया कि 10 नवंबर को हादसे की रात में ही रेखा गुप्ता उनसे मिलने आईं थीं, उनके जाने के बाद हाथ में प्लास्टर बांधा गया था जबकि पीएम मोदी 12 नवंबर को अस्पताल पहुंचे थे.

By -  Rohit Kumar |

14 Nov 2025 4:07 PM IST

आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक और वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती दिल्ली ब्लास्ट के घायल की तस्वीरों के साथ दावा किया कि पब्लिसिटी स्टंट के लिए शख्स को फर्जी चोट दिखाई गई है.

सौरभ भारद्वाज ने दो तस्वीरें शेयर कीं जिसमें से एक में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता उस घायल शख्स से हालचाल ले रही हैं. जबकि दूसरी तस्वीर में वह शख्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नजर आता है और इस दौरान उसके बाएं हाथ में प्लास्टर बंधा है. 

बूम को 10 नवंबर 2025 को लाल किले के पास दिल्ली ब्लास्ट में घायल हुए मोहम्मद शाहनवाज ने बताया कि उनके बाएं हाथ और बाएं पैर में गंभीर चोट आई हैं. हादसे के दिन 10 नवंबर 2025 की रात को ही सीएम रेखा गुप्ता उनसे मिलने आई थीं, उनके जाने के बाद एक से डेढ़ घंटे बाद ही उनके हाथ में प्लास्टर बांध दिया गया था, जबकि पीएम मोदी 12 नवंबर को अस्पताल पंहुचे थे. 

सोशल मीडिया पर क्या लिखा गया है?

सौरभ भारद्वाज ने एक्स हैंडल पर पोस्ट पर लिखा, ‘11.11.2025 मरीज से पहले CM रेखा गुप्ता मिलीं. 12.11.2025 अगले दिन उसी मरीज PM मोदी मिले. नए कॉस्ट्यूम, हाथ में नया प्लास्टर.’



इसके बाद उन्होंने एक और वीडियो पोस्ट करते हुए यही दावा किया कि पीआर और फोटो-ऑप के लिए यह किया गया. वीडियो में बेड बदलने का संकेत भी किया गया. 


पड़ताल में क्या मिला:

1. दिल्ली विस्फोट में घायल हुए शख्स ने दावे को गलत बताया

बूम ने वायरल तस्वीर में दिख रहे मोहम्मद शाहनवाज (38) से बात की. उन्होंने बूम को बताया कि वह दिल्ली में टैक्सी चलाते हैं और 10 नवंबर 2025 को हुए विस्फोट में घायल हो गए थे. वह हादसे के दौरान अपनी मारुति इको टैक्सी में मौजूद थे, ब्लास्ट में उनकी कार भी बुरी तरह से जल गई.

उन्होंने बूम से कहा, "मेरे सामने यह ब्लास्ट हुआ, मैं भी इसमें बुरी तरह घायल हो गया, जिसके बाद मुझे एम्बुलेंस से अस्पताल लाया गया. एम्बुलेंस से लाने के बाद मुझे एक बेड पर लिटाया गया, बाद में मुझे बगल वाले बेड में शिफ्ट किया गया. मेरे बाएं हाथ और पैर में गंभीर चोट आई हैं."

अपनी चोट के बारे में विवरण देते हुए उन्होंने बूम को आगे बताया, “जब मैं अस्पताल में एडमिट हुआ था तो सबसे पहले अमित शाह मिलने आए थे और फिर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता हमसे मिलने आईं. उनके जाने के लगभग एक से डेढ़ घंटे बाद मेरे हाथ में प्लास्टर बांधा गया था. डॉक्टर कम थे और मरीज ज्यादा थे इसलिए प्लास्टर बांधने में समय भी लगा. अभी मेरे हाथ पर प्लास्टर बंधा हुआ और इलाज चल रहा है."

2. दिल्ली के भाजपा सांसद ने भी दावे को खारिज किया

दिल्ली की चांदनी चौक सीट से बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने सौरभ भारद्वाज के दावे को खारिज कर दिया. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'मैं 11 नवंबर को दोपहर करीब 12:15 बजे खुद अस्पताल गया था, प्रधानमंत्री जी के जाने से एक दिन पहले. तब तक पीड़ित का इलाज शुरू हो चुका था और प्लास्टर भी लग चुका था.'

लाल किले के पास ब्लास्ट के कुछ समय बाद ही अमित शाह एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे थे. इसके कुछ समय बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी अस्पताल गई थीं. एएनआई ने 10 नवंबर 2025 को रात 11:17 बजे रेखा गुप्ता के दौरे का वीडियो शेयर किया था.

इसके बाद 12 नवंबर को पीएम मोदी ने अस्पताल का दौरा किया जबकि इससे पहले ही 11 नवंबर को दोपहर करीब 12:15 बजे बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने अस्पताल का दौरा किया, तब भी मरीज के हाथ पर प्लास्टर लगाया जा चुका था. 



Tags:

Related Stories