Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • दिल्ली ब्लास्ट: बजरंग दल वर्कर के...
फैक्ट चेक

दिल्ली ब्लास्ट: बजरंग दल वर्कर के घर बारूद मिलने के फर्जी दावे से पुराना वीडियो वायरल

गाजियाबाद पुलिस ने वायरल दावे का खंडन करते हुए बताया कि घटना 2022 की है. तब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दिलशाद, नौशाद और रिजवान के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था.

By -  Jagriti Trisha
Published -  13 Nov 2025 4:31 PM IST
  • Listen to this Article
    Viral video falsely claims explosives recovered from Bajrang Dal member’s house in Ghaziabad.

    दिल्ली ब्लास्ट के लिए जारी जांच के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि गाजियाबाद में बजरंग दल के कार्यकर्ता के घर से भारी मात्रा में बारूद, बमों के जखीरे और हथियार बरामद हुए हैं. इस वीडियो में पुलिस की मौजूदगी में बरामद किए गए सामानों को देखा जा सकता है.

    बूम ने पाया कि यह घटना साल 2022 की है. उस समय गाजियाबाद की लोनी थाना पुलिस ने कार्रवाई के दौरान अवैध पटाखे बरामद किए थे और आरोपी दिलशाद, नौशाद और रिजवान के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया था.

    सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?

    10 नवंबर को दिल्ली के लाल किले के पास हुए ब्लास्ट के बाद से यह वीडियो एक्स और फेसबुक जैसे माध्यमों पर खूब वायरल हो रहा है. यूजर वीडियो को शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि गाजियाबाद में छापेमारी के दौरान एक बजरंग दल कार्यकर्ता रामू के घर से बारूद, बमों के जखीरे और हथियार बरामद हुए हैं, जो पूरा शहर खत्म करने के लिए काफी हैं. (आर्काइव लिंक)

    पड़ताल में क्या मिला:

    गाजियाबाद पुलिस ने किया खंडन

    एक्स पर वायरल पोस्ट के कमेंट सेक्शन में दावे का खंडन करते हुए गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने लिखा, "गाजियाबाद पुलिस पोस्ट में बताए गए भारी मात्रा में बारूद, बम का जखीरा, हथियार इत्यादि की बरामदी का पूर्णतया खंडन करती है."

    उन्होंने आगे बताया कि यह प्रकरण वर्ष 2022 से संबंधित है, जिसमें त्योहारों के समय की जा रही कार्रवाई के दौरान अवैध पटाखे बरामद किए गये थे. इस मामले में विधिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त दिलशाद, नौशाद और रिजवान के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया गया था.

    पुलिस ने पोस्ट में इस तरह की फर्जी खबरें और भ्रामक सूचनाएं प्रसारित करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी बात कही.

    कमिश्नरेट गाजियाबाद पुलिस उपरोक्त पोस्ट में "भारी मात्रा में बारूद, बम का ज़खीरा, हथियार इत्यादि की बरामदी" का पूर्णतया खण्डन करती है। कृपया इस प्रकार की असत्य एवं भ्रामक खबरें न फैलाए तथा इनके प्रसार से पूर्णतया बचें। उपरोक्त सन्दर्भित प्रकरण वर्ष 2022 से सम्बन्धित है जिसमें…

    — POLICE COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@ghaziabadpolice) November 13, 2025


    हमें गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस संबंध में साल 2022 में किया गया एक पोस्ट मिला. पोस्ट में बताया गया थाना लोनी पुलिस द्वारा अवैध पटाखा निर्मित करने वाले एक अभियुक्त रिजवान को भारी मात्रा में अद्धनिर्मित/निर्मित विस्फोटक पटाखा सामग्री सहित गिरफ्तार किया गया, जबकि उसके सहयोगी दिलशाद, नौशाद, आकाश और गौरव मौके से फरार हो गए. इस संबंध में तत्कालीन क्षेत्राधिकारी की बाईट भी देखी जा सकती है.

    थाना लोनी पुलिस द्वारा अवैध पटाखा निर्मित करने वाले 01 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर भारी मात्रा मे अद्धनिर्मित/निर्मित विस्फोटक पटाखा सामग्री बरामद करने के संबंध में क्षेत्राधिकारी लोनी की वीडियो बाईट@Uppolice https://t.co/wFVOXW8G7t pic.twitter.com/4aFHnSRpuU

    — POLICE COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@ghaziabadpolice) October 18, 2022


    2022 में भी वायरल था वीडियो

    संबंधित कीवर्ड सर्च करने पर हमें फेसबुक और यूट्यूब पर साल 2022 में शेयर किया गया यही वीडियो मिला, हालांकि इसके साथ भी 'बजरंग दल कार्यकर्ता के घर विस्फोटक' मिलने का भ्रामक दावा किया गया था.

    आगे हमें इस मामले से जुड़ी दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट मिली. साल 2022 की इस रिपोर्ट में बताया गया कि गाजियाबाद में भ्रामक दावा फैलाने वाले एक एक्स हैंडल (@YasmeenKhan_786) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. पुलिस ने रिजवान नाम के एक व्यक्ति के घर से अवैध पटाखे बरामद किए थे लेकिन इस हैंडल ने दावा किया कि बजरंग दल सदस्य के घर से पटाखे बरामद किए गए हैं.

    इसके बाद गाजियाबाद विहिप जिलाध्यक्ष भोपाल सिंह ने थाना लोनी में एक्स अकाउंट संचालक यासमीन खान के खिलाफ IPC की धारा 505 के तहत मामला दर्ज कराया था.


    यह भी पढ़ें -अजीत डोभाल का पुराना वीडियो दिल्ली ब्लास्ट के बाद का बताकर वायरल
    यह भी पढ़ें -फैक्ट चेक: दिल्ली पुलिस के स्पेशल CP ने ब्लास्ट के पीछे CNG विस्फोट को वजह नहीं बताया


    Tags

    UPPoliceGhaziabad Police
    Read Full Article
    Claim :   गाजियाबाद में छापेमारी में बजरंग दल के कार्यकर्ता के घर से भारी मात्रा में बारूद, बमों का जखीरा और हथियार बरामद हुआ है जो पूरा शहर खत्म करने के लिए काफी है.
    Claimed By :  Social Media Posts
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!