फैक्ट चेक

आमिर खान के गाजा में मदद के दावे से News24 का फर्जी ग्राफिक वायरल

बूम को News24 के एग्जिक्यूटिव एडिटर मानक गुप्ता ने बताया कि वायरल ग्राफिक फेक है.

By -  Rohit Kumar |

23 Jun 2025 4:17 PM IST

News24 graphic showing Aamir Khan film earnings to help victims in Gaza

सोशल मीडिया पर हिंदी न्यूज आउटलेट News24 के एक ग्राफिक के साथ दावा किया जा रहा है कि आमिर खान फिल्म 'सितारे जमीन पर' की कमाई का 50 प्रतिशत हिस्सा गाजा पीड़ितों को दान करेंगे.

बूम ने जांच में पाया कि यह दावा गलत है. News24 के एग्जिक्यूटिव एडिटर मानक गुप्ता ने वायरल ग्राफिक को फर्जी बताया है. इसके अलावा हमें इस दावे की पुष्टि करने वाली कोई विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट भी नहीं मिली.

सोशल मीडिया पर क्या है दावा?

कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (आर्काइव लिंक) और फेसबुक (आर्काइव लिंक) पर दावा किया गया है कि आमिर खान ने फिल्म 'सितारे जमीन पर' की कमाई का 50 फीसदी हिस्सा गाजा पीड़ितों को दान करने का फैसला लिया है.

पड़ताल में क्या मिला:

बूम ने जांच में पाया कि वायरल ग्राफिक फेक है. साथ ही दावे की पुष्टि करने वाली कोई विश्वसनीय न्यूज नहीं है. 

1- News24 का ग्राफिक फेक है

बूम को News24 की वेबसाइट या सोशल मीडिया हैंडल पर दावे से संबंधित कोई पोस्ट या खबर नहीं मिली. हमने पाया कि वायरल ग्राफिक में News24 का टेम्प्लेट इस्तेमाल किया गया है, हालांकि इसके टेक्स्ट का फॉन्ट अलग है. नीचे वायरल और न्यूज 24 के ओरिजनल ग्राफिक के बीच अंतर देखा जा सकता है.



2. News24 के एग्जीक्यूटिव एडिटर ने ग्राफिक को फर्जी बताया

बूम को News24 के एग्जीक्यूटिव एडिटर और सोशल मीडिया हेड मानक गुप्ता ने बताया कि वायरल ग्राफिक फर्जी है.

3. अन्य मीडिया आउटलेट पर भी ऐसी कोई खबर नहीं

इसके अलावा हमें आमिर खान प्रोडक्शन के सोशल मीडिया हैंडल या किसी अन्य मीडिया आउटलेट पर भी इस दावे की पुष्टि करने वाली विश्वसनीय खबर नहीं मिली. बूम ने अधिक पुष्टि के लिए आमिर खान की मीडिया टीम से भी संपर्क किया है, जवाब आने पर स्टोरी अपटेड की जाएगी.




Tags:

Related Stories