News24 के ग्राफिक पर राहुल गांधी के दावे से वायरल यह बयान फर्जी है
बूम ने अपनी जांच में पाया कि News24 के लोगो वाली वायरल ग्राफिक एडिटेड है. राहुल गांधी ने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है.
सोशल मीडिया पर News24 के लोगो वाला एक ग्राफिक वायरल है, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तस्वीर के साथ लिखा है, 'भैंस गाय जिसकी भी हैं, उसी की रहेंगी, हमारा फोकस 2 गधों पर है.' बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर एडिटेड है. राहुल गांधी ने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है.
गौरतलब है कि 1 मई 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के बनासकांठा की जनसभा में अपने भाषण में कांग्रेस पर बेतुका हमला करते हुए कहा था कि यदि आपके पास दो भैंस हैं और कांग्रेस लोकसभा चुनाव जीतती है तो वह आपकी एक भैंस ले जाएगी.
सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के इसी भाषण के संदर्भ में राहुल गांधी के दावे से यह फर्जी बयान वायरल किया जा रहा है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म थ्रेड्स पर यूजर ने कैप्शन में राहुल गांधी लिखते हुए यह तस्वीर शेयर की है.
एक अन्य एक्स यूजर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'जननायक ने कहा: भैंस गाय जिसकी भी हैं, उसी की रहेंगी. हमारा फोकस 2 गधों पे है.'
फैक्ट चेक
बूम ने देखा कि वायरल ग्राफिक News24 के लोगो के साथ है. वह इस तरह के ग्राफिक का प्रयोग करता है. हमें News24 के एक्स अकाउंट पर 1 मई 2024 को शेयर किया गया राहुल गांधी के एक अन्य बयान वाला ग्राफिक मिला. ग्राफिक में राहुल गांधी के हवाले से लिखा गया, "यह ऐलान कर दो कि जब तक कांग्रेस है भाजपा क्या, दुनिया की कोई ताकत भारत से उसका संविधान छीन नहीं सकती."
राहुल गांधी ने 27 अप्रैल 2024 को अपने एकाउंट से एक पोस्ट किया था, जिससे News24 ने यह ग्राफिक बनाया था.
इसके अलावा हमें News24 के एक्स अकाउंट पर ऐसा कोई बयान नहीं मिला, जैसा कि सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के दावे से वायरल किया जा रहा है. हमने राहुल गांधी के इस बयान कोे लेकर मीडिया रिपोर्ट्स भी सर्च कीं, लेकिन हमें कोई भी ऐसी विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली जो राहुल गांधी के दावे से वायरल इस बयान की पुष्टि करती हो.
स्पष्ट है कि वायरल ग्राफिक राहुल गांधी के इसी वास्तविक बयान वाले ग्राफिक को एडिट कर बनाया गया है.