फैक्ट चेक

क्या अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान 'हिन्दू नौकर' के साथ भाग गयी?

सोशल मीडिया पर इरा खान की एक युवक के साथ ली गयी तस्वीर इसी दावे के साथ काफ़ी वायरल है.

By - Saket Tiwari | 26 Feb 2021 7:26 PM IST

क्या अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान हिन्दू नौकर के साथ भाग गयी?

"अमीर खान जो हिन्दुओं को नीचा दिखाने हिन्दु नौकर रखा था उसकी बेटी इरा खान अपने हिन्दु नौकर को लेके फरार..."!!! ये दावा सोशल मीडिया पर ज़ोरों से वायरल है. दावे के साथ आमिर खान की बेटी इरा खान और उनके फ़िटनेस ट्रेनर नूपुर शिखारे की एक साथ ली गयी एक तस्वीर भी शेयर की जा रही है. आपको बता दें कि यह दावा मनगढंत है.

बूम ने आमिर खान की बड़ी बहन निख़त खान से संपर्क किया. उन्होंने कहा, "यह सच नहीं है. वे कहीं भागी नहीं हैं. वह परिवार के साथ हैं."

हमनें पाया कि तस्वीर में दिख रहे शख़्स इरा खान के ट्रेनर और उनके बॉयफ्रेंड नूपुर शिखारे हैं.

गर्भ निरोधक गोलियां बिरयानी में मिला कर बेचते थे...क्या है इस वायरल दावे का सच?

इरा खान ने नूपुर शिखारे के साथ 11 फ़रवरी को एक पोस्ट डालकर अपने प्रेम सम्बन्ध की पुष्टि की थी. इंस्टाग्राम पर प्रॉमिस डे के दिन उन्होंने नूपुर के साथ कई फ़ोटोज़ पोस्ट की.

वायरल पोस्ट के साथ एक कैप्शन है जो कहता है: "अमीर खान जो हिन्दुओं को नीचा दिखाने हिन्दु नौकर रखा था उसकी बेटी इरा खान अपने हिन्दु नौकर को लेके फरार ..!! तो बोलो जय सियाराम."

ऐसे ही कुछ पोस्ट्स नीचे देख सकते हैं और इनके आर्काइव्ड वर्शन यहां और यहां देखें.




नहीं, इस तस्वीर में बिकिनी पहने दिख रही लड़की भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा की बेटी नहीं है

फ़ैक्ट चेक

बूम ने इंटरनेट पर इस मामले से सम्बंधित रिपोर्ट्स की खोज की पर हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जो वायरल दावों की पुष्टि करती हो.

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, नूपुर शिखारे के साथ अपने प्रेम सम्बन्ध की पुष्टि इरा खान ने 11 फ़रवरी 2021 को इंस्टाग्राम पोस्ट डालकर की थी. इसमें उन्होंने नूपुर के साथ कई फ़ोटोज़ डाली और लिखा: "Its an honour to make promises with and to you... #hi #whaleyoubemine #myvalentine #buddy #yourebetteratcheesylines #dreamboy."

बूम ने आमिर खान की बड़ी बहन निख़त खान से संपर्क किया. उन्होंने कहा, "यह सच नहीं है. वे कहीं भागी नहीं हैं. वह परिवार के साथ हैं."

वायरल हो रही फोटो हमें नूपुर शिखारे की इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल पर मिली जो उन्होंने करीब तीन महीने पहले पोस्ट की थी.


Tags:

Related Stories