HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

गांधी परिवार और भाजपा से जोड़कर आजतक के फ़र्ज़ी ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल

वायरल ट्वीट के स्क्रीनशॉट में यह दावा किया गया है कि सीबीआई गांधी परिवार के ख़िलाफ़ एक भी भ्रष्टाचार का सबूत नहीं ढूंढ पाई और भाजपा को कोर्ट में गांधी परिवार से माफ़ी मांगनी पड़ी.

By -  Runjay Kumar |

11 July 2022 5:45 PM IST

सोशल मीडिया पर इन दिनों टीवी न्यूज़ चैनल आजतक के नाम से एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट काफ़ी वायरल हो रहा है. वायरल ट्वीट के स्क्रीनशॉट में यह दावा किया जा रहा है कि सीबीआई गांधी परिवार के ख़िलाफ़ एक भी भ्रष्टाचार का सबूत नहीं ढूंढ पाई और भाजपा को कोर्ट में गांधी परिवार से माफ़ी मांगनी पड़ी.

वायरल हो रहे ट्वीट के स्क्रीनशॉट को सोशल मीडिया ख़ासकर फ़ेसबुक पर काफ़ी ज्यादा शेयर किया गया है.

वाराणसी में निगम पार्षद को बंधक बनाने का वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल

एक फ़ेसबुक यूज़र ने वायरल स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए लिखा है 'माफीवीर के वंशजों ने फिर माफी मांगी'.


वहीं एक अन्य फ़ेसबुक यूज़र ने भी इसी तरह के कैप्शन के साथ वायरल दावे को शेयर किया है.

वायरल पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें.

फ़ैक्ट चेक

बूम ने वायरल हो रहे दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले इससे जुड़ी न्यूज़ रिपोर्ट को खोजना शुरू किया तो हमें ऐसी कोई न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें वायरल दावे का जिक्र हो.

हालांकि हमें नवभारत टाइम्स वेबसाइट पर जून 2022 में छपी एक न्यूज़ रिपोर्ट मिली, जिसमें प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने राहुल गांधी की पेशी से जुड़ी ख़बर थी. रिपोर्ट के अनुसार राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के सामने पेश हुए थे, जिसका कांग्रेस ने जमकर विरोध किया था.

हालांकि कहीं भी सीबीआई का जिक्र नहीं था और ना ही भाजपा द्वारा कोर्ट में माफ़ी मांगने का जिक्र था. इसके बाद हमने वायरल दावे को ट्विटर पर खोजना शुरू किया और हमने ट्विटर एडवांस सर्च की मदद ली. इस दौरान हमें आजतक के ट्विटर अकाउंट पर भी ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला.

जांच के दौरान ही हमें ट्विटर पर आजतक के वेरीफाईड ट्विटर हैंडल से 31 अगस्त 2021 को किया गया एक ट्वीट मिला, जिसमें वायरल हो रहे दावे का खंडन किया गया था. आजतक ने वायरल स्क्रीनशॉट को फ़र्ज़ी बताया था.


बूम ने पिछले साल भी इस वायरल दावे की पड़ताल की थी, जब इसे सोशल मीडिया पर फ़र्जी दावों के साथ शेयर किया जा रहा था. तब भी आजतक के नाम से ही एक ट्वीट के स्क्रीनशॉट में यह दावा काफ़ी वायरल था. हालांकि उस ट्वीट में समय और तारीख़ भी मौजूद थी. हमने वायरल दावे की जांच में यह पाया था कि सोशल मीडिया पर वायरल स्क्रीनशॉट फ़र्ज़ी है.

गाँधी परिवार पर CBI जाँच का दावा करते 'आज तक' के ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल

Tags:

Related Stories