गाँधी परिवार पर CBI जाँच का दावा करते 'आज तक' के ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल
वायरल ट्वीट में लिखा गया है कि गांधी परिवार के ख़िलाफ़ सीबीआई भ्रष्टाचार का कोई सबूत नहीं ढूँढ पाई और भाजपा को माफ़ी माँगनी पड़ी.
सोशल मीडिया पर आज तक न्यूज़ चैनल के नाम से एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल है जिसमें दावा किया जा रहा है कि गांधी परिवार के ख़िलाफ़ सीबीआई की जाँच हुई है और उन्हें कोई भी सबूत नहीं मिला है. वायरल ट्वीट में ये भी कहा जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने इसके बाद कोर्ट में गांधी परिवार से माफ़ी माँगी है. ट्वीट शेयर कर कई तरह के दावे सोशल मीडिया पर किये जा रहे हैं.
2016 की पुरानी फ़ोटो भाजपा नेता कपिल मिश्रा की बहन से जोड़कर वायरल
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने इसे शेयर करते हुए कैप्शन दिया 'गाँधी परिवार के खिलाफ भ्रश्टाचार का एक भी आरोप साबित नही कर पाने पर भाजपा ने कोर्ट मे माफी मांगी।। सत्यमेव जयते ।।'
अमेरिकी ग्राफ़िक डिज़ाइनर की कलाकृति भीम के पुत्र घटोत्कच के रूप में वायरल
फ़ेसबुक पर ये ट्वीट और इसके साथ कई और कैप्शन कई अकाउंट्स के ज़रिये शेयर किये जा रहे हैं.
ट्विटर पर भी इस ट्वीट का पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें बिल्कुल यही दावा किया गया है.
हेलिकॉप्टर से लटकाकर लोगों को सज़ा दे रहा तालिबान? वायरल वीडियो का सच क्या है
फ़ैक्ट-चेक
वायरल ट्वीट और उसके साथ किये जा रहे दावे की पड़ताल के लिये हमने गूगल कीवर्ड सर्च किया तो पाया कि इस तरह की कोई भी खबर अभी तक नहीं है कि गांधी परिवार की सीबीआई जाँच हाल फ़िलहाल में हुई हो. किसी भी न्यूज़ चैनल या एजेंसी में या फिर गांधी परिवार के किसी भी सदस्य की सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल पर ऐसी कोई भी न्यूज़ नहीं है.
इसके अलावा हमने आज तक चैनल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर जाकर खोजबीन की तो ऐसा कोई भी ट्वीट हमें 27 अगस्त को या फिर उसके बाद किया हुआ नहीं मिला.
सिर पर चोट और टाँके दिखाती तस्वीर किसानों पर लाठीचार्ज की नहीं है
खोजबीन करने पर हमें फ़ेसबुक पर आज तक के आधिकारिक अकाउंट से इस खबर के संबंध में जानकारी मिली. आज तक के अनुसार ये ट्वीट फ़र्ज़ी है और उन्होंने इस तरह का कोई भी ट्वीट नहीं किया है.