पिछले दिनों बड़े पैमाने पर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर में हुई कर्मचारियों की छंटनी के बाद न्यूज़ वेबसाइट आजतक ने कंपनी के सीईओ एलन मस्क के एक ट्वीट के हवाले से एक ख़बर जारी की है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि एलन मस्क ने ट्विटर में हुई छंटनी को बड़ी गलती मानी है. साथ ही एलन ने वापस बुलाए गए कर्मचारियों के साथ अपनी तस्वीर भी ट्विटर पर साझा की है.
हालांकि बूम ने अपनी जांच में पाया कि आजतक का यह दावा गलत है. एलन मस्क के साथ फ़ोटो में दिख रहे व्यक्ति ट्विटर के पूर्व कर्मचारी नहीं है जो वापस काम पर लौटे हैं, बल्कि वे दोनों प्रैंकस्टर है जो लोगों के मनोरंजन के लिए स्क्रिपटेड वीडियो बनाते हैं.
आजतक ने इस दावे को एक वीडियो रिपोर्ट की शक्ल में अपने फ़ेसबुक अकाउंट पर शेयर किया है. इस रिपोर्ट में एलन मस्क के जिस ट्वीट को आधार बनाया गया है, उस ट्वीट में मौजूद तस्वीर में मस्क दो व्यक्तियों के साथ खड़े नज़र आ रहे हैं.
इस तस्वीर के साथ मौजूद कैप्शन में उन्होंने अंग्रेज़ी में लिखा है, जिसका हिंदी अनुवाद है "लिग्मा एंड जॉनसन आप दोनों का फिर से स्वागत है. जब मैं गलत हूं तो यह स्वीकार करना महत्वपूर्ण है और उन्हें नौकरी से निकाल देना वास्तव में मेरी सबसे बड़ी गलतियों में से एक थी.
आजतक के द्वारा यह ख़बर जारी करने के बाद कई और फ़ेसबुक पेज ने इसी दावे को अपने अकाउंट से शेयर किया है
फ़ैक्ट चेक
बूम ने आजतक के द्वारा किए गए इस दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले एलन मस्क के उस ट्वीट को ख़ोजा तो हमें पाया कि मस्क ने यह ट्वीट 16 नवंबर 2022 को किया था. दो ट्वीटों वाले थ्रेड में उन्होंने फ़ोटो और कैप्शन ट्वीट किए थे.
इसके बाद हमने लिग्मा और जॉनसन कीवर्ड से गूगल सर्च किया तो हमें कई सारी न्यूज़ रिपोर्ट मिली. जिसमें दोनों को ट्विटर का पूर्व कर्मचारी नहीं बल्कि प्रैंकस्टर बताया गया था. न्यूज़ रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया था कि दोनों प्रैंकस्टरों को राहुल लिग्मा और डेनियल जॉनसन नाम से जाना जाता है. बतातें चलें कि लिग्मा कोई नाम नहीं होता है बल्कि यह काल्पनिक बीमारी और इंटरनेट पर फ़ैली अफवाह है.
इसी दौरान हमें यह भी पता चला कि जब एलन मस्क के द्वारा ट्विटर का अधिग्रहण किए जाने के बाद छंटनी किए जाने की ख़बर आने लगी थी, तो तब भी इन दोनों ने ट्विटर के मुख्यालय के बाहर जाकर मीडिया के सामने प्रैंक करते हुए ख़ुद को ट्विटर का कमर्चारी बताते हुए कहा था कि उन्हें कंपनी से बाहर निकाल दिया गया है. हालांकि उस दौरान कई मीडिया संस्थानों ने इसको सच मान लिया था और बाद में अपनी गलती सुधारी थी.
हमें अपनी जांच के दौरान समाचार एजेंसी एएफ़पी के यूट्यूब अकाउंट पर दोनों प्रैंकस्टर द्वारा किए गए उस प्रैंक का वीडियो भी मिला.
इतना ही नहीं एलन मस्क ने भी राहुल द्वारा किए गए प्रैंक की तस्वीरें ट्विटर पर साझा करते हुए इसको वास्तविक समझ कर रिपोर्टिंग करने वाले मीडिया संस्थानों पर व्यंग्य किया था.
हमारी जांच में यह साबित हुआ कि आजतक ने जिन दो व्यक्तियों को ट्विटर का पूर्व कर्मचारी मानकर दोबारा से वापस लिए जाने वाले ख़बर चलाई है, दरअसल वे दोनों प्रैंकस्टर हैं. साथ ही हमने यह भी पाया कि एलन मस्क ने मजाक के तौर पर दोनों प्रैंकस्टरों को ट्विटर का पूर्व कर्मचारी बताते हुए दोबारा से वापस भर्ती किए जाने की बात ट्विटर पर कही.