फुटबॉल खिलाड़ी मेसी के Goat India Tour 2025 से जोड़कर एक वीडियो वायरल है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता के सामने दर्शकों ने AQI-AQI के नारे नहीं लगाए बल्कि मेसी-मेसी के नारे लगाए.
बूम ने जांच में पाया कि 15 दिसंबर 2025 को दिल्ली स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में सीएम रेखा गुप्ता के मैदान में पहुंचने पर दर्शकों ने AQI-AQI के नारे लगाए थे.
अर्जेंटीना के प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी 13-15 दिसंबर के बीच तीन दिवसीय भारत दौरे पर थे. इस दौरान 15 दिसंबर को मेसी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पहुंचे. इस कार्यक्रम में दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) अध्यक्ष जय शाह, भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया भी मौजूद थे. जय शाह ने मेसी को टीम इंडिया की जर्सी, T20 वर्ल्ड कप 2026 के मैच के टिकट और क्रिकेट बैट जैसे उपहार दिए. मेसी अपने साथी खिलाड़ियों लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल के साथ मैदान में फुटबॉल खेलते दिखाई दिए.
सोशल मीडिया पर इसी कार्यक्रम से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में देखा जा सकता है कि दर्शक सीएम रेखा गुप्ता के मैदान पर पहुंचने पर AQI-AQI के नारे लगा रहे हैं. वीडियो में दिख रही घटना तेजी से सुर्खियों में आ गई. दिल्ली में मुख्य विपक्षी दल आम आदमी पार्टी के हैंडल से भी यह वीडियो शेयर किया गया. तमाम मीडिया आउटलेट्स ने इस घटना पर खबरें प्रसारित की हैं.
इस वायरल वीडियो के जवाब में @MeghUpdates एक्स हैंडल ने एक वीडियो शेयर करते हुए AQI-AQI नारे वाले वीडियो को एडिटेड बताया है और दावा किया है कि दर्शकों ने रेखा गुप्ता के सामने AQI-AQI के नारे नहीं लगाए बल्कि वे मेसी-मेसी चिल्ला रहे थे.
क्या है वायरल दावा :
एक्स हैंडल @MeghUpdates ने वीडियो को अंग्रेजी कैप्शन के साथ शेयर किया है जिसका हिंदी अनुवाद है, स्टेडियम में "AQI-AQI" के नारों का एडिटेड वीडियो सामने आया, मूल वीडियो में "मेसी-मेसी" के नारे लग रहे थे, रेखा गुप्ता सरकार को बदनाम करने के लिए यह शर्मनाक हरकत की गई. आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला :
वीडियो में AQI बोलते दर्शकों को सुना जा सकता है
@Meghupdates द्वारा शेयर किए गए वीडियो की जांच के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. सर्च में हमें सोशल मीडिया पर कई यूजर्स, मीडिया आउटलेट द्वारा शेयर किए गए वीडियो मिले. इन सभी वीडियो में दर्शक AQI-AQI ही चिल्ला रहे हैं. Brut India, आज तक, लल्लनटॉप समेत तमाम मीडिया आउटलेट ने इस वीडियो को शेयर किया है, जिसमें दर्शकों को AQI-AQI बोलते सुना जा सकता है.
यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए किया दावे का खंडन
हैंडल द्वारा शेयर किए गए वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक एक्स यूजर ने AQI के नारे नहीं लगाए जाने के दावे का खंडन किया है. यूजर ने खुद से शूट किया गया एक वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें AQI-AQI बोलते हुए दर्शकों को देखा जा सकता है.
खेल पत्रकार ने नारे लगाए जाने के दावे की पुष्टि की
वायरल दावे की जांच के लिए हमने उस समय कार्यक्रम की कवरेज कर रहे खेल पत्रकार विपुल कश्यप से भी संपर्क किया. उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि कार्यक्रम में दर्शकों ने AQI-AQI के नारे लगाए थे.


