Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • दिल्ली ब्लास्ट में घायल का प्लास्टर...
फैक्ट चेक

दिल्ली ब्लास्ट में घायल का प्लास्टर पब्लिसिटी स्टंट नहीं, AAP नेता का दावा गलत है

बूम को विस्फोट में घायल हुए शाहनवाज ने बताया कि 10 नवंबर को हादसे की रात में ही रेखा गुप्ता उनसे मिलने आईं थीं, उनके जाने के बाद हाथ में प्लास्टर बांधा गया था जबकि पीएम मोदी 12 नवंबर को अस्पताल पहुंचे थे.

By -  Rohit Kumar
Published -  14 Nov 2025 4:07 PM IST
  • Listen to this Article
    AAP leader Saurabh Bhardwaj claims that a fake plaster was applied to Delhi blast victim for photo ops

    आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक और वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती दिल्ली ब्लास्ट के घायल की तस्वीरों के साथ दावा किया कि पब्लिसिटी स्टंट के लिए शख्स को फर्जी चोट दिखाई गई है.

    सौरभ भारद्वाज ने दो तस्वीरें शेयर कीं जिसमें से एक में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता उस घायल शख्स से हालचाल ले रही हैं. जबकि दूसरी तस्वीर में वह शख्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नजर आता है और इस दौरान उसके बाएं हाथ में प्लास्टर बंधा है.

    बूम को 10 नवंबर 2025 को लाल किले के पास दिल्ली ब्लास्ट में घायल हुए मोहम्मद शाहनवाज ने बताया कि उनके बाएं हाथ और बाएं पैर में गंभीर चोट आई हैं. हादसे के दिन 10 नवंबर 2025 की रात को ही सीएम रेखा गुप्ता उनसे मिलने आई थीं, उनके जाने के बाद एक से डेढ़ घंटे बाद ही उनके हाथ में प्लास्टर बांध दिया गया था, जबकि पीएम मोदी 12 नवंबर को अस्पताल पंहुचे थे.

    सोशल मीडिया पर क्या लिखा गया है?

    सौरभ भारद्वाज ने एक्स हैंडल पर पोस्ट पर लिखा, ‘11.11.2025 मरीज से पहले CM रेखा गुप्ता मिलीं. 12.11.2025 अगले दिन उसी मरीज PM मोदी मिले. नए कॉस्ट्यूम, हाथ में नया प्लास्टर.’



    इसके बाद उन्होंने एक और वीडियो पोस्ट करते हुए यही दावा किया कि पीआर और फोटो-ऑप के लिए यह किया गया. वीडियो में बेड बदलने का संकेत भी किया गया.


    पड़ताल में क्या मिला:

    1. दिल्ली विस्फोट में घायल हुए शख्स ने दावे को गलत बताया

    बूम ने वायरल तस्वीर में दिख रहे मोहम्मद शाहनवाज (38) से बात की. उन्होंने बूम को बताया कि वह दिल्ली में टैक्सी चलाते हैं और 10 नवंबर 2025 को हुए विस्फोट में घायल हो गए थे. वह हादसे के दौरान अपनी मारुति इको टैक्सी में मौजूद थे, ब्लास्ट में उनकी कार भी बुरी तरह से जल गई.

    उन्होंने बूम से कहा, "मेरे सामने यह ब्लास्ट हुआ, मैं भी इसमें बुरी तरह घायल हो गया, जिसके बाद मुझे एम्बुलेंस से अस्पताल लाया गया. एम्बुलेंस से लाने के बाद मुझे एक बेड पर लिटाया गया, बाद में मुझे बगल वाले बेड में शिफ्ट किया गया. मेरे बाएं हाथ और पैर में गंभीर चोट आई हैं."

    अपनी चोट के बारे में विवरण देते हुए उन्होंने बूम को आगे बताया, “जब मैं अस्पताल में एडमिट हुआ था तो सबसे पहले अमित शाह मिलने आए थे और फिर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता हमसे मिलने आईं. उनके जाने के लगभग एक से डेढ़ घंटे बाद मेरे हाथ में प्लास्टर बांधा गया था. डॉक्टर कम थे और मरीज ज्यादा थे इसलिए प्लास्टर बांधने में समय भी लगा. अभी मेरे हाथ पर प्लास्टर बंधा हुआ और इलाज चल रहा है."

    2. दिल्ली के भाजपा सांसद ने भी दावे को खारिज किया

    दिल्ली की चांदनी चौक सीट से बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने सौरभ भारद्वाज के दावे को खारिज कर दिया. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'मैं 11 नवंबर को दोपहर करीब 12:15 बजे खुद अस्पताल गया था, प्रधानमंत्री जी के जाने से एक दिन पहले. तब तक पीड़ित का इलाज शुरू हो चुका था और प्लास्टर भी लग चुका था.'

    लाल किले के पास ब्लास्ट के कुछ समय बाद ही अमित शाह एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे थे. इसके कुछ समय बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी अस्पताल गई थीं. एएनआई ने 10 नवंबर 2025 को रात 11:17 बजे रेखा गुप्ता के दौरे का वीडियो शेयर किया था.

    इसके बाद 12 नवंबर को पीएम मोदी ने अस्पताल का दौरा किया जबकि इससे पहले ही 11 नवंबर को दोपहर करीब 12:15 बजे बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने अस्पताल का दौरा किया, तब भी मरीज के हाथ पर प्लास्टर लगाया जा चुका था.


    यह भी पढ़ें -दिल्ली ब्लास्ट: बजरंग दल वर्कर के घर बारूद मिलने के फर्जी दावे से पुराना वीडियो वायरल
    यह भी पढ़ें -अजीत डोभाल का पुराना वीडियो दिल्ली ब्लास्ट के बाद का बताकर वायरल


    Tags

    AAPFalse claimDelhi Blast
    Read Full Article
    Claim :   दिल्ली ब्लास्ट मामले में घायल हुए एक शख्स को रेखा गुप्ता से मुलाकात के दौरान बिना प्लास्टर के दिखाया गया जबकि बाद में उसी मरीज को पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान प्लास्टर लगा दिखाया गया.
    Claimed By :  AAP Leader Saurabh Bhardwaj
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!