HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

अजित पवार के पार्थिव शरीर के दावे से मुंबई के अस्पताल में अंगदान का वीडियो वायरल

बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो में दिख रहा शव सुनील पाटणकर नाम के व्यक्ति का है और फोर्टिस अस्पताल मुलुंड में अंगदान की प्रक्रिया से जुड़ा है.

By -  Shivam Bhardwaj |

30 Jan 2026 7:19 PM IST

सोशल मीडिया पर हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के बाद अजित पवार के पार्थिव शरीर को अस्पताल से बाहर ले जाने के दावे से एक वीडियो वायरल है. वीडियो में वर्दीधारी कर्मचारियों की मौजूदगी में स्ट्रेचर पर एक शव को देखा जा सकता है. कुछ लोग शव पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दे रहे हैं और कुछ सुरक्षाकर्मी शव को सैल्यूट मारते हुए सम्मान दे रहे हैं. 

बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो मुंबई के मुलुंड स्थित फोर्टिस अस्पताल में अंगदान की प्रक्रिया से जुड़ा हुआ है. वीडियो में स्ट्रेचर पर दिख रहा पार्थिव शरीर सुनील पाटणकर नाम के शख्स का है, जिनकी मृत्यु के बाद परिवार की सहमति से उनके अंगों को दान कर दिया गया था. 

महाराष्ट्र के बारामती में 28 जनवरी की सुबह विमान हादसे में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता अजित पवार समेत कुल 5 लोगों की मौत हो गई थी. विमान में पवार समेत चार अन्य लोग सवार थे जिनमें दो क्रू मेंबर भी थे. 16 साल पुराना चार्टर विमान VTSSK-LJ45 मुंबई से आ रहा था.

क्या है वायरल दावा : 

मीडिया आउटलेट टाइम्स नाउ नवभारत ने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान चार्टर्ड प्लेन क्रैश होने की वजह से महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का निधन हो गया. इस दुर्घटना के बाद डिप्टी सीएम के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया था. वहीं अब उनका पार्थिव शरीर अस्पताल से बाहर आया है. देखिए वीडियो.' आर्काइव लिंक

फेसबुक यूजर ने भी वीडियो को इसी दावे के साथ शेयर किया है. आर्काइव लिंक

पड़ताल में क्या मिला : 

वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें फेसबुक पर 26 जनवरी 2026 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. नेत्रा नरवाने ने वीडियो को शेयर करते हुए इसे फोर्टिस अस्पताल, मुलुंड, मुंबई का बताया है. उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए इसके बारे में विस्तारपूर्वक लिखा है. 

फोर्टिस अस्पताल में अंगदान से जुड़ा वीडियो 

मुंबई के मुलुंड स्थित फोर्टिस अस्पताल में ब्रेन हैमरेज से पीड़ित सुनील पाटणकर का इलाज चल रहा था, इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. डॉक्टरों ने मृतक के परिजनों के सामने प्रस्ताव रखा कि वे मृतक के अंगों को दान कर दें, ताकि दूसरे लोगों का जीवन बचाया जा सके. मृतक की पत्नी सुप्रिया पाटणकर और बेटे संकल्प पाटणकर ने इसे अपनी इच्छा से स्वीकार कर लिया. इसके बाद मृतक के अंगों को निकाला गया और परिवार को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए. इसी दौरान मेडिकल स्टाफ और सुरक्षा कर्मियों ने सुनील पाटणकर को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ देकर श्रद्धांजलि अर्पित की थी.


Full View


अस्पताल प्रबंधन ने किया वायरल दावे का खंडन 

वायरल दावे की जांच के लिए हमने फोर्टिस अस्पताल मुलुंड में संपर्क किया. अस्पताल के फैसिलिटी डायरेक्टर डॉक्टर विशाल वेरी ने वायरल दावे का खंडन किया है. उन्होंने बूम को बताया कि वीडियो अस्पताल में सुनील पाटणकर के अंगदान से जुड़ा है. 23 जनवरी 2026 को अंगदान से जुड़ी प्रक्रिया शुरू हुई थी, 24 जनवरी को जब परिवार शव को घर लेकर जा रहा था तब यह वीडियो मृतक के संबंधियों द्वारा लिया गया था. इस वीडियो को अजित पवार के पार्थिव शरीर के दावे से शेयर किया जा रहा है जो पूरी तरह गलत है. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अजित पवार के शव को पोस्टमार्टम के लिए पुणे जिले के बारामती स्थित पुण्यश्लोक अहिल्या देवी होल्कर सरकारी अस्पताल में ले जाया गया था न कि फोर्टिस अस्पताल में. 




Tags:

Related Stories