वेनेजुएला का वीडियो अजित पवार के विमान हादसे के वीडियो के दावे से वायरल
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो वेनेजुएला के पैरामिलो हवाई अड्डे पर 22 अक्टूबर 2025 को हुई विमान दुर्घटना का है.

सोशल मीडिया पर विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का एक वीडियो वायरल है जिसे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना का बताया जा रहा है. वीडियो में एक विमान को देखा जा सकता है जो उड़ान भरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है.
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो वेनेजुएला के ताचीरा राज्य में स्थित पैरामिलो हवाई अड्डे पर 22 अक्टूबर 2025 को हुई विमान दुर्घटना का है. महाराष्ट्र के सूचना एवं जनसंपर्क महानिदेशालय ने भी वायरल दावे का खंडन किया है.
महाराष्ट्र के बारामती में 28 जनवरी की सुबह विमान हादसे में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता अजित पवार समेत कुल 5 लोगों की मौत हो गई थी. विमान में पवार समेत चार अन्य लोग सवार थे जिनमें दो क्रू मेंबर भी थे. 16 साल पुराना चार्टर विमान VTSSK-LJ45 मुंबई से आ रहा था.
क्या है वायरल दावा :
फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "आज सुबह महाराष्ट्र में प्लेन क्रेश में डिप्टी सीएम अजित पंवार सहित 6 लोगों का दुःखद निधन." आर्काइव लिंक
इंस्टाग्राम पर भी यह वीडियो वायरल है. आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला :
वेनेजुएला का 2025 का वीडियो
वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो के विजुअल वाली टाइम्स ऑफ इंडिया की 24 अक्टूबर 2025 की न्यूज रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट के अनुसार वीडियो वेनेजुएला के ताचिरा राज्य में स्थित पैरामिलो हवाई अड्डे का है. 22 अक्टूबर 2025 की सुबह उड़ान भरने के दौरान PA-31T1 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी.
लैटिन अमेरिका के प्रमुख मीडिया आउटलेट Clarin की 23 अक्टूबर 2025 की रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिविल एविएशन (INAC) वेनेजुएला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हादसे की जानकारी दी थी. विमान के टरमैक से टकराने के बाद एयरक्राफ्ट आग की लपटों में घिर गया, इस दौरान दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. एयरक्राफ्ट फायरफाइटर्स, ताचिरा सिविल प्रोटेक्शन और बोलिवेरियन नेशनल पुलिस ने आग बुझाकर इलाके को सुरक्षित करने और सबूत इकट्ठा करने का काम किया.
अर्जेंटीना के न्यूज आउटलेट A24 द्वारा घटना के संबंध में प्रसारित रिपोर्ट को यहां देखा जा सकता है.
DGIPR महाराष्ट्र ने भी किया दावे का खंडन
सूचना एवं जनसंपर्क महानिदेशालय, महाराष्ट्र ने भी ट्वीट करते हुए बताया है कि वीडियो अजित पवार के विमान हादसे का नहीं है. DGIPR की तरफ से लिखा गया है, "सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो जिसमें महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के प्लेन क्रैश का दावा किया जा रहा है, वह फेक है. यह वीडियो 28 जनवरी, 2026 को बारामती में हुई दुर्घटना का नहीं है, बल्कि अक्टूबर 2025 में वेनेजुएला में हुए एक पुराने प्लेन क्रैश का है."




