HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

बंगाल में हालिया बाबरी मस्जिद प्रकरण से जोड़कर बांग्लादेश का वीडियो वायरल

बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो बांग्लादेश का नवंबर 2025 का है और ढाका में प्रदर्शनकारी शिक्षकों के ऊपर पुलिस की कार्रवाई से जुड़ा है.

By -  Shivam Bhardwaj |

11 Dec 2025 4:29 PM IST

सोशल मीडिया पर भारत में बाबरी मस्जिद को लेकर प्रदर्शन पर पुलिस की कार्रवाई के दावे से एक वीडियो वायरल है. वायरल वीडियो में लोगों की भीड़ को देखा जा सकता है, भीड़ पर आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं, वाटर कैनन से पानी की बौछार की जा रही है, इसके बाद भीड़ तितर-बितर हो जाती है.

बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो भारत का नहीं है. वीडियो बांग्लादेश के ढाका में 8 नवंबर 2025 को शिक्षकों के विरोध प्रदर्शन से जुड़ा है. 

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बीते 6 दिसंबर को तृणमूल कांग्रेस से निकाले गए विधायक हुमायूं कबीर ने बाबरी मस्जिद के नाम पर एक मस्जिद की नींव रखी थी. उन्होंने बेलडांगा के निकट सैकड़ों समर्थकों के साथ फीता काटकर मस्जिद की नींव रखी. उन्हे तृणमूल कांग्रेस ने सांप्रदयिक राजनीति करने के आरोप में 4 दिसंबर को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. 


क्या है वायरल दावा : 

फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'बन गई बाबरी मस्जिद, अब आया ना मजा.' आर्काइव लिंक

Thread पर भी यह वीडियो शेयर किया जा रहा है. आर्काइव लिंक

पड़ताल में क्या मिला : 

बांग्लादेश का वीडियो 

वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें फेसबुक पर 9 नवंबर 2025 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. बांग्ला भाषा में लिखे कैप्शन में दी गई जानकारी के अनुसार वीडियो बांग्लादेश के ढाका के शाहबाग इलाके में शिक्षकों के प्रदर्शन से जुड़ा है. 

ढाका में शिक्षकों के प्रदर्शन से जुड़ा वीडियो

संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर हमें Deshkal News के इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रदर्शन से जुड़ी तस्वीरें मिलीं. कैप्शन में दी गई जानकारी के अनुसार, 8 नवंबर को प्राइमरी स्कूल के सहायक शिक्षक ढाका में सेंट्रल शहीद मीनार से शाहबाद की ओर मार्च कर रहे थे. पुलिस ने शिक्षकों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन, साउंड ग्रेनेड और आंसू गैस के गोले दागे, इस घटना में कई टीचर घायल हो गए.



तस्वीरों में वायरल वीडियो में दिख रहे फ्लाइओवर के नीचे के घटनास्थल और बस को देखा जा सकता है जिस पर Rai-Nur लिखा है.

न्यूज एजेंसी रायटर्स और मीडिया आउटलेट न्यूयॉर्क पोस्ट द्वारा अपलोड किए गए वीडियो में पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर की गई कार्रवाई की घटना को देखा जा सकता है.

Prothom Alo की 10 नवंबर 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने सहायक शिक्षकों के वेतन को 10वीं ग्रेड में अपग्रेड किए जाने, 100% विभागीय प्रमोशन, वेतन ग्रेड बढ़ाने की मांगों के साथ प्रदर्शन किया था. 




Tags:

Related Stories