Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • अयोध्या में बाबरी का निर्माण करवाने...
फैक्ट चेक

अयोध्या में बाबरी का निर्माण करवाने के दावे से अखिलेश यादव का फर्जी ट्वीट वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि सपा नेता अखिलेश यादव ने इस तरह का कोई ट्वीट नहीं किया था. इसे छेड़छाड़ करके बनाया गया है.

By -  BOOM Team
Published -  21 Oct 2025 6:37 PM IST
  • Listen to this Article
    Screenshot of fake post falsely attributed to Akhilesh Yadav about Ram Mandir and Babri Masjid

    सोशल मीडिया पर सपा नेता अखिलेश यादव के नाम पर एक कथित एक्स पोस्ट (ट्वीट) का स्क्रीनशॉट वायरल है. पोस्ट में अखिलेश यादव के हवाले से दावा किया गया है कि अगर उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो अयोध्या में राम मंदिर के स्थान पर बाबरी मस्जिद का निर्माण करवाया जाएगा.

    बूम पहले भी अखिलेश यादव के नाम से वायरल हो रहे इस पोस्ट के स्क्रीनशॉट का फैक्ट चेक कर चुका है. बूम ने फैक्ट चेक में पाया था कि अखिलेश यादव ने राम मंदिर और बाबरी मस्जिद को लेकर इस तरफ का कोई पोस्ट नहीं किया था.

    सोशल मीडिया पर क्या है वायरल

    ऑनलाइन वायरल हो रहे इस स्क्रीनशॉट में अखिलेश यादव के हवाले से लिखा है, "उत्तर प्रदेश में अगर हमारी सरकार बनेगी, तो हम अपने मुस्लिम भाईयों से यह वादा करते हैं, कि बाबरी मस्जिद का निर्माण उसी स्थान पर कराएंगे, जहां पर आज राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. #नहीं_चाहिए_भाजपा."

    स्क्रीनशॉट पर अखिलेश यादव के आधिकारिक एक्स हैंडल @yadavakhilesh का नाम और ब्लू टिक भी मौजूद है.

    इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे माध्यमों पर यूजर इस स्क्रीनशॉट को सही मानकर लिख रहे हैं कि 'Akhilesh Yadav ji हमको नहीं पता था की आप राजनीति के चक्कर इतना नीचे गिर जाओगे कि आप भगवान को ही भूल जाओ...! वैसे तो आप यादव लिखते हो और काम मुसलमान वाला करते हो..' आर्काइव लिंक यहां और यहां देखें.

    पड़ताल में क्या मिला:

    अखिलेश यादव के इस बयान से संबंधित कोई रिपोर्ट मौजूद नहीं है

    सबसे पहले हमने अखिलेश यादव के इस बयान से संबंधित खबरों की तलाश की पर हमें वायरल दावे का समर्थन करने वाली कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली. राम मंदिर-बाबरी मस्जिद एक ज्वलंत और विवादित मुद्दा रहा है, ऐसे में अखिलेश यादव ने इन्हें लेकर इस तरह का कोई बयान दिया होता तो उसकी चर्चा जरूर होती.

    नवभारत टाइम्स और रिपब्लिक वर्ल्ड की दिसंबर 2020 की रिपोर्ट में बताया गया कि अखिलेश यादव ने कहा था कि भगवान राम के दर्शन के लिए वह जल्द ही अयोध्या जाएंगे.

    अखिलेश की टाइम लाइन पर नहीं है ऐसा कोई पोस्ट

    हमने Advanced Search की मदद से अखिलेश यादव के आधिकारिक एक्स हैंडल के टाइम लाइन को चेक किया, पर हमें ऐसा कोई पोस्ट नहीं मिला जिसमें राम मंदिर की जगह बाबरी मस्जिद के पुनर्निर्माण की बात कही गई हो. उनके फेसबुक पेज पर भी इस तरह का कोई बयान मौजूद नहीं था.

    साल 2019 में राम मंदिर पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर अखिलेश यादव ने एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने इसकी कोई आलोचना नहीं की थी. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था, 'जो फैसले फासलों को घटाते हैं. वो इंसा को बेहतर इंसा बनाते हैं.'

    इसके बाद हमने archive.is और wayback machine जैसी आर्काइव वेबसाइट्स भी खंगाली ताकि अगर पोस्ट को डिलीट भी किया गया हो तो उसका आर्काइव्ड वर्जन मिल सके. लेकिन यहां भी हमें इस तरह का कोई आर्काइव्ड पोस्ट नहीं मिला.

    बूम इससे पहले अखिलेश यादव के नाम से किए गए एक और फर्जी बयान वाले वायरल पोस्ट का फैक्ट चेक कर चुका है, जिसमें उन्हें राम मंदिर का विरोध करते हुए दिखाया गया था. रिपोर्ट यहां पढ़ी जा सकती है.


    यह भी पढ़ें -लखनऊ में अखिलेश यादव की मूर्ति निर्माण के दावे से AI generated तस्वीर वायरल


    Tags

    Ram MandirBabri Masjid AyodhyaSamajwadi PartyAkhilesh YadavFake tweet
    Read Full Article
    Claim :   अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा कि अगर यूपी में उनकी सरकार बनती है तो राम मंदिर के स्थान पर बाबरी मस्जिद का निर्माण कराएंगे.
    Claimed By :  Social Media Posts
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!