सोशल मीडिया पर एक मैसेज इस दावे से वायरल है कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने पर जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आईडिया के सभी भारतीय यूज़र्स को 3 महीने का फ़्री रिचार्ज दिया जायेगा. वायरल मैसेज के साथ रजिस्ट्रेशन लिंक भी दिया गया है.
बूम ने पाया की वायरल मैसेज फ़र्ज़ी है. इस तरह का कोई भी ऑफर यूज़र्स को नहीं दिया जा रहा है.
पश्चिम बंगाल : ममता सरकार ने मुस्लिम व्यापारियों के टैक्स भरने का नहीं किया है ऐलान
वायरल पोस्ट में लिखा है 'उत्तर प्रदेश में फिर से योगी सरकार बनने की ख़ुशी में सभी भारतीय यूज़र्स को 3 महीने का रिचार्ज फ़्री में दिया जायेगा. अगर आपके पास Jio, Airtel या Vi का सिम है तो आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. नोट :- नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके अपना फ़्री रिचार्ज प्राप्त कर सकते हैं'.
वायरल मैसेज व्हाट्सऐप पर खूब शेयर किया जा रहा है.
इसके अलावा फ़ेसबुक पर भी कई यूज़र्स इसी मैसेज को शेयर कर रहे हैं. पोस्ट यहां और यहां देखें.
क्या अयोध्या में शुरू हुई हिंदू राष्ट्र की मांग? फ़ैक्ट चेक
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल मैसेज की सच्चाई जानने के लिए मीडिया रिपोर्ट्स खंगाली. लेकिन हमें ऐसी कोई रिपोर्ट्स नहीं मिली जिसमें उत्तर प्रदेश में योगी सरकार पर फ़्री रिचार्ज देने जैसी कोई ख़बर हो. यदि इस तरह का कोई ऑफर या स्कीम टेलिकॉम कंपनियों द्वारा योगी सरकार बनने पर यूज़र्स को दिया जाता तो निश्चित तौर पर इसे मीडिया रिपोर्ट्स में कवर किया जाता.
जांच के दौरान हमें टीवी9 हिंदी पर 29 अप्रैल 2021 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में ऐसे ही एक मैसेज को सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) द्वारा फ़र्ज़ी बताया गया था.
वायरल मैसेज में ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए भारत सरकार द्वारा 3 महीने के लिए 100 मिलियन यूज़र्स को फ़्री इंटरनेट प्रदान करने का दावा किया गया था.
इसके अलावा, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय विभाग की ओर से चलाए जा रहे पीआईबी फ़ैक्ट चेक के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी उपरोक्त मैसेज का खंडन किया गया था.
बूम ने वायरल मैसेज के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए रिलायंस के एक प्रवक्ता से भी संपर्क किया, जिसमें उन्होंने वायरल मैसेज को फ़र्ज़ी बताया.
क्या अखिलेश यादव ने कहा कि सपा कार्यकर्ता दारू-चिकन के लिए रैलियों में आते थे? फ़ैक्ट चेक
बूम आपको सलाह देता है कि अगर आपको भी इस तरह के मैसेज प्राप्त होते हैं तो उन्हें इग्नोर करें. इनमें मौजूद लिंक पर बिल्कुल भी क्लिक न करें. ऐसे किसी भी मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करने से आपके साथ ठगी हो सकती है.
यदि आपको इस तरह के संदेहास्पद मैसेज, फोटो और विडियो प्राप्त होते हैं तो आप हमारे टिपलाइन नंबर (7700906588) पर भेज सकते हैं.