बिहार में भाजपा कार्यकर्ताओं की पिटाई के दावे से तेलंगाना का वीडियो वायरल
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो तेलंगाना के जनगांव में फरवरी 2022 में बीआरएस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट की घटना का है.

सोशल मीडिया पर बिहार में जनता द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं की पिटाई के दावे से वीडियो वायरल है. वीडियो में गले में गुलाबी गमछा डाले कुछ लोगों को एक दूसरे समूह पर लाठी चलाते हुए देखा जा सकता है.
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो 9 फरवरी 2022 को तेलंगाना के जनगांव में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) द्वारा आयोजित भाजपा विरोधी प्रदर्शन का है. प्रदर्शन के दौरान भारत राष्ट्र समिति और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हो गई थी.
क्या है वायरल दावा ?
फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'वीडियो बिहार का बताया जा रहा है जहां भाजपा का प्रचार कर रहे भाजपाइयों को पब्लिक ने दौड़ा-दौड़ा कर जमकर पीटा'. आर्काइव लिंक
एक्स पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला ?
तेलंगाना का 2022 का है वीडियो
वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें एक्स पर 11 फरवरी 2022 को अपलोड किया लांग वर्जन वाला वीडियो मिला. वीडियो के साथ एक तमिल कैप्शन है, जिसका हिंदी अनुवाद है, 'तेलंगाना में अगली घटना पार्ट- 2 ' इस पोस्ट पर एक यूजर ने तमिल में कमेंट किया है, जिसका हिंदी अनुवाद है, 'इससे लोगों में राव की पार्टी के प्रति नफरत पैदा होगी और भाजपा को अच्छी संख्या में वोट हासिल करने में मदद मिलेगी'.
वीडियो के साथ तेलंगाना और राव कनेक्शन मिलने पर हमें वीडियो के तेलंगाना के पूर्व सीएम के चंद्रशेखर राव की पार्टी भारत राष्ट्र समिति ( पूर्व में तेलंगाना राष्ट्र समिति) से जुड़ा होने का संकेत मिला. संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो के विजुअल वाली 10 फरवरी 2022 की रिपोर्ट मिली.
जनगांव में बीआरएस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई थी मारपीट
रिपोर्ट के अनुसार, तेलंगाना राज्य के गठन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 फरवरी 2022 को राज्यसभा में एक टिप्पणी की थी. इसके विरोध में तेलंगाना में उस समय सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (अब भारत राष्ट्र समिति) ने पूरे राज्य में पीएम मोदी और भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कई जिलों में बाइक रैलियां निकाली गईं और भाजपा के पुतले जलाए गए थे.
वायरल वीडियो तेलंगाना के जनगांव का है. भारत राष्ट्र समिति के कार्यकर्ताओं ने जनगांव में पीएम मोदी का पुतला जलाया जिसका भाजपा के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया, इसी दौरान दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हो गई.
तेलंगाना आधारित मीडिया आउटलेट Ntv Telugu द्वारा इस विरोध प्रदर्शन और बीआरएस-भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट की घटना की लाइव कवरेज की गई थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 फरवरी 2022 को राज्यसभा में आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम, 2014 पर बोलते हुए तेलंगाना के विभाजन की प्रक्रिया और यूपीए-2 सरकार पर सवाल किए थे. जिसके खिलाफ तेलंगाना में विरोध प्रदर्शन हुआ था.


