फास्ट चेक

2016 की पुरानी फ़ोटो भाजपा नेता कपिल मिश्रा की बहन से जोड़कर वायरल

वायरल तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि भाजपा नेता की बहन ने एक मुस्लिम युवक से शादी कर ली है.

By - Devesh Mishra | 2 Sept 2021 2:39 PM IST

2016 की पुरानी फ़ोटो भाजपा नेता कपिल मिश्रा की बहन से जोड़कर वायरल

Claim

#दिल्ली में हिन्दू #मुसलमान के बीच दंगे कराने वाले #कपिल मिश्रा की बहन ने की #शहज़ाद अली से शादी. #कपिल_मिश्रा_और भक्तो_को_नया_जीजा_मुबारक_हो

Fact

एक नवविवाहित कपल की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल है, जिसके कैप्शन में यह दावा किया जा रहा है कि तस्वीर में दिख रही लड़की BJP के नेता कपिल मिश्रा की बहन है, जिसने एक मुस्लिम व्यक्ति से शादी की है. बूम पहले भी इस दावे का खंडन कर चुका है. बूम ने इस संबंध में भाजपा नेता कपिल मिश्रा से संपर्क किया था जिन्होंने वायरल दावों का खंडन किया. उन्होंने बूम को बताया था कि वायरल दावा झूठा है और किसी और की तस्वीर को उनकी बहन के साथ जोड़ा जा रहा है. हमने 2016 की वायरल तस्वीर को भी ट्रैक किया जिसमें कर्नाटक के मांड्या में एक हिंदू लड़की ने एक मुस्लिम व्यक्ति से शादी की थी. उस समय मीडिया में अंतर-धार्मिक विवाह की काफ़ी रिपोर्टिंग हुई थी. खबरों के मुताबिक, कर्नाटक के मांड्या की रहने वाली आशिता बाबू और शकील अहमद ने 12 साल के प्रेम संबंध के बाद 17 अप्रैल 2016 को शादी की थी.


Tags:

Related Stories