HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

प्रयागराज महाकुंभ के संदर्भ में वायरल कुश्ती का यह वीडियो कौशांबी का है

बूम ने पाया कि वायरल कौशांबी जिले के कनैली ग्राम में 18 व 19 नवंबर 2024 को हुए दंगल का है. इसका प्रयागराज महाकुंभ 2025 से कोई लेना-देना नहीं है.

By -  Rohit Kumar |

23 Jan 2025 6:42 PM IST

कुश्ती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रयागराज महाकुंभ 2025 के संदर्भ में वायरल है. बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो कौशांबी जिले के कनैली ग्राम में नवंबर 2024 में हुई एक दंगल प्रतियोगिता का है. 

गौरतलब है कि उत्तर  प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ मेले का आयोजन हो रहा है, जिसका समापन 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि के दिन होगा. इसी के संदर्भ में इस वीडियो को शेयर किया जा रहा है.

फेसबुक पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'यह प्रयागराज है. बाबा की कुश्ती. प्रयागराज  महाकुंभ में लगा अजब-गजब बाबाओं का मेला, वीडियो देखकर आपके उड़ जाएंगे होश.'


(आर्काइव लिंक)

फैक्ट चेक

बूम ने इस वीडियो की पड़ताल के लिए दावे से संबंधित कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया तो हमें Official Chitrakoot Ravi Dwivedi नाम का एक यूट्यूब चैनल मिला. इस चैनल पर यह वायरल वीडियो क्लिप 15 दिसंबर 2024 को शेयर की गई थी. हमने पाया कि इस चैनल पर कुश्ती-दंगल वाले काफी वीडियो अपलोड किए गए थे. 

हमने इस चैनल की पड़ताल की तो पाया इसे रवि द्विवेदी नाम के एक व्यक्ति चलाते हैं. हमने उनसे संपर्क किया. उन्होंने बताया, "यह वीडियो कौशांबी जिले के कनैली ग्राम में 18 व 19 नवंबर 2024 को हुई दंगल प्रतियोगिता का है. इसका प्रयागराज महाकुंभ से कोई लेना देना नहीं है." 

उन्होंने हमने आगे बताया कि वह अपने चैनल पर केवल दंगल कुश्तियों के वीडियो ही शेयर करते हैं. रवि द्विवेदी ने वीडियो में व्यूज पाने के लिए इसी वीडियो को प्रयागराज महाकुंभ 2025 के कैप्शन के साथ शेयर किया था.  

इसके साथ ही हमें इस चैनल पर इसी दंगल एक और बड़ा 8 मिनट 31 सेकंड वाला वीडियो मिला. इसमें वायरल वीडियो क्लिप वाले विजुअल्स भी हैं.



इसके साथ ही इस वीडियो में आयोजन स्थल पर एक पोस्टर लगा दिखाई दे रहा है, जिसमें अजय सिंह पटेल नाम के एक नेता का नाम भी लिखा हुआ दिखाई दे रहा है.



इसी से संकेत लेते हुए हमें फेसबुक पर बीजेपी के स्थानीय नेता अजय सिंह पटेल का अकाउंट भी मिला. उन्होंनेे 18 व 19 नवंबर 2024 को कौशांबी के कनैली ग्राम में होने वाले इस दंगल के लिए लोगों को आने का निमंत्रण दिया था.

फेसबुक पर कुछ पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, समस्त प्रदेशवासियों को कनैली के ऐतिहासिक मेले में आयोजित अंतरराष्ट्रीय विराट इनामी दंगल, कवि सम्मेलन एवं कव्वाली, ग्रेजुएट आदर्श रामलीला मंचन में हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है.'

Tags:

Related Stories