Claim
योगी आदित्यनाथ ने कहा पोर्न देखने से ज्यादा बच्चे पैदा होते हैं |
Fact
बूम ने इंटरनेट सर्च किया तो पाया की मुख्य धारा की मीडिया ने ऐसा कोई भी लेख नहीं लिखा है जिसमें योगी ने इस तरह का कोई बयान दिया हो | हालाँकि बूम को पत्रिका का एक लेख मिला परन्तु उसमें भी पोर्न देखने का ज़िक्र नहीं है | यह दावा फ़र्ज़ी है इसकी पुष्टि और भी कारणों से होती है जैसे ए.बी.पी न्यूज़ के टेम्पलेट पर जो स्टेटमेंट जारी हुआ है वो उलटे इनवर्टेड कॉमा के साथ शुरू होता है एवं वास्तविक ए.बी.पी न्यूज़ टेम्पलेट में स्टेटमेंट के साथ डैश और नाम का उपयोग होता है | बूम को 2016 का एक फ़ेसबुक पोस्ट मिला जिसमें 'माइंड द न्यूज़' के एक लेख का लिंक था | दरअसल माइंड द न्यूज़ काल्पनिक लेख पब्लिश करता है जिसका मकसद सिर्फ़ मनोरंजन है | बूम ने पहले भी इस तरह के फ़र्ज़ी दावों की पुष्टि की है | नीचे पढ़ें |