फास्ट चेक

क्या ममता बनर्जी ने कहा है की मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनें तो वो आत्महत्या कर लेंगी ? फ़ैक्ट चेक

बूम ने इंटरनेट खंगाल कर देख लिया मगर कहीं भी ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जिसमे बनर्जी के इस बयान के बारे में लिखा गया हो

By - Archis Chowdhury | 31 May 2019 5:07 PM IST

Claim

अगर मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बना, तो मै आत्महत्या कर लूंगी - ममता बनर्जी । (बस जुबान से मुकर मत जाना, मार्बल लगवा दूंगा तेरी कब्र पर)

Fact

बूम ने पाया की ममता बनर्जी के नाम पर ये क्वोट फ़ेसबुक पर काफ़ी वायरल हो रहा है | बूम ने इंटरनेट पर इस बाबत रिपोर्ट्स ढूंढने की कोशिश की पर हमें कोई भी ऐसा रिपोर्ट नहीं मिला जहा बनर्जी ने ऐसा कोई बयान दिया हो | हमने तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता तक फोन पर पहुंचने की कोशिश की | जैसे ही उनसे कोई जवाब मिलता है, हम इस रिपोर्ट को अपडेट करेंगे | पते की बात ये है की जब हमने इंग्लिश के वर्ड्स ममता बनर्जी और सुसाइड दाल कर इंटरनेट पर सर्च किया तो हमें कई रिपोर्ट्स मिले जिनमे बनर्जी के इस बयान का उल्लेख है: Adolf Hitler would have committed suicide if he witnessed Modi’s activities (मोदी की हरकतें देख कर तो अडोल्फ हिटलर ने भी ख़ुदकुशी कर ली होती) |

बूम ने इंटरनेट खंगाल कर देख लिया मगर कहीं भी ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जिसमे बनर्जी के इस बयान के बारे में लिखा गया हो

Related Stories