बॉलीवुड फ़िल्म 'सांड की आंख' (Saand Ki Aankh) से चर्चा में आईं 'शूटर दादी' (Shooter Dadi) के नाम से मशहूर चंद्रो तोमर (Chandro Tomar) का आज, शुक्रवार को निधन हो गया. शूटर दादी कोरोना से पीड़ित थीं और उनका मेरठ के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था.
उत्तर प्रदेश के बागपत की रहने वाली 89 वर्षीय चंद्रो तोमर बीते 26 अप्रैल को कोरोना पॉज़िटिव पायी गयीं थी. सांस लेने में परेशानी के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
60 की उम्र में निशानेबाजी शुरू करने वाली चंद्रो तोमर ने निशानेबाजी में राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर कई मेडल अपने नाम कर चुकी हैं. निर्देशक अनुराग कश्यप ने उनके जीवन पर आधारित एक फ़िल्म 'सांड की आंख' बनाई थी, जिसके बाद शूटर दादी को दुनियाभर में पहचान मिली थी. वह दुनियाभर में सबसे उम्रदराज शूटर मानी जाती थीं.
शूटर दादी के निधन की ख़बर से बॉलीवुड में भी शोक की लहर दौड़ गई. अभिनेत्री भूमि पेडनेकर, तापसी पन्नू और अभिनेता रणदीप हुड्डा ने सोशल मीडिया पर दादी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए उनके निधन पर शोक जताया.
यूपी में बढ़ा लॉकडाउन का दायरा, हर हफ़्ते तीन दिन रहेगी पाबंदी