मुंबईकरों को घूमने फ़िरने की राहत मिलने जा रही है. अलगे महीने यानी 1 फ़रवरी से शहर में लोकल ट्रैन अलग-अलग चरणों में शुरू होंगी.
ये ट्रेंस शुरुआत में सुबह पहली ट्रैन से 7 बजे तक, फिर दोपहर 12 से 4 बजे तक और रात 9 बजे से आखिरी ट्रैन तक चलेंगी. इसका मतलब है कि सुबह 7-12, और शाम 4-9 बजे रात तक ट्रैन्स बंद होंगी.
मुंबई लोकल ट्रैन्स को शुरू करने का निर्णय तब आया है जब महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन 28 फ़रवरी तक बढ़ाया है.
महाराष्ट्र सरकार के मुताबिक़, "पहले से ही अनुमति दी गई गतिविधियों को समय-समय पर जारी रखा जाएगा और पहले के सभी आदेश इस आदेश के साथ संरेखित किए जाएंगे और 28 फरवरी तक लागू रहेंगे."
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र के मुख्य सचिव संजय कुमार ने पश्चिमी और मध्य रेलवे के मुख्य महाप्रबंधकों को स्थानीय ट्रेन यात्रियों को यात्रा की अनुमति देने के लिए कहा है. यह ट्रेन्स पिछले साल मार्च से बंद हैं पर जून 2020 से कुछ निश्चित बर्गों के लिए शुरू की गयी थीं. अब ये ट्रेन्स अभी नागरिकों के लिए उपलब्ध होंगी.