नोएडा फ़ेज़ तीन (Noida Phase 3) इलाके के अंतर्गत स्थित बहलोलपुर गांव (Bahlolpur) में झुग्गियों में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गयी.
"यह आग दोपहर 2-2:30 बजे के आसपास लगी थी. आग का कारण अब तक पता नहीं चल सका है. बचाओ कार्य जारी हैं. अब तक दो बच्चों की मौत की पुष्टि हुई है," अब्दुल क़ादिर, ए.सी.पी सेंट्रल नोएडा, ने बूम को बताया.
इस घटना को लेकर ट्विटर पर कई वीडियोज़ भी अपलोड किए गए हैं जिसके बाद गौतम बुद्ध नगर के पुलिस कमीश्नरेट के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने भी ट्वीट कर घटना की पुष्टि की.
आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने लिखा: "थाना फेस-3 नोएडा क्षेत्र के अंतर्गत गांव बहलोलपुर स्थित झुग्गियों/ झोपडियों मे अज्ञात कारणों से आग लग गयी है, मौके पर पुलिस बल व फायर ब्रिगेड द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है."
इसके आलावा एक वीडियो बाइट में सेंट्रल नोएडा के डी.सी.पी हरीश चन्देर ने बताया कि करीब 150 झुग्गियों में आग लगी थी जिसका कारण संभवतः बिजली स्पार्किंग या गैस सिलिंडर फ़टना हो सकता है. हालांकि इसकी जांच चल रही है.