केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि CBSE ने साल 2021 की बोर्ड परीक्षाओं के 12 वीं के रिज़ल्ट 30 जुलाई को जारी कर दिये. बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक 12वीं कक्षा का परिणाम आज दोपहर 2 बजे घोषित किया गया है. जो अभ्यर्थी इस बार 12वीं क्लास में हों वे अपना रिज़ल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.
आँकड़ों में कैसा रहा रिज़ल्ट?
इस वर्ष 12 वीं में 99.37 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. लड़कियों ने लड़कों से अच्छा प्रदर्शन किया है. लड़कियों का पास प्रतिशत 99.67 जबकि लड़कों का 99.13 फीसदी रहा. यानी लड़कियों का पास प्रतिशत 0.54 बेहतर रहा. सीबीएसई 12वीं में इस वर्ष कुल 14.5 लाख छात्र पंजीकृत थे. ख़ास बात ये है कि केंद्रीय विद्यालय का पास फ़ीसदी 100 फ़ीसद रहा.
देश भर में कोरोना वायरस के कारण केन्द्र सरकार ने इस साल 12 वीं बोर्ड परीक्षा कैंसिल कर दी थी. बोर्ड ने बाद में एक 13 सदस्यीय कमेटी का गठन किया था जिसे छात्रों के मूल्यांकन का लेखा जोखा करना था. इस प्रक्रिया में बोर्ड ने कहा था कि जो छात्र इस मूल्यांकन से संतुष्ट नहीं हैं बोर्ड उन्हें फिजिकल एग्जाम का मौक़ा भी देगा. हालाँकि अभी इस परीक्षा की डेट बोर्ड ने नहीं बताई है.
इन वेबसाइट्स पर उपलब्ध होगा CBSE का रिज़ल्ट
डिजिलॉकर एप
उमंग एप
आईवीआरएस
एसएमएस