रोज़मर्रा

तमिलनाडु में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश, सीडीएस जनरल बिपिन रावत भी थे सवार

सेना का हेलीकॉप्टर बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में क्रैश हो गया, सेना के चीफ़ ऑफ डिफ़ेंस स्टाफ़ जनरल बिपिन रावत भी सवार थे.

By - Devesh Mishra | 8 Dec 2021 3:02 PM IST

तमिलनाडु में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश, सीडीएस जनरल बिपिन रावत भी थे सवार

भारतीय सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत को ले कर जा रहा एक हेलीकॉप्टर बुधवार को तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेलिकॉप्टर में रावत की पत्नी मधुलिका समेत 14 लोग सवार थे. भारतीय वायु सेना ने पुष्टि की है कि सीडीएस जनरल रावत को ले जा रहा एक IAF Mi-17V5 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और कहा कि दुर्घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया है कि दुर्घटनास्थल से चार शव बरामद किए गए हैं जबकि तीन घायलों को बचा लिया गया है. जनरल रावत वेलिंगटन छावनी में एक समारोह में भाग लेने के लिए उड़ान भर रहे थे और उन्होंने सुलूर वायु सेना स्टेशन से उड़ान भरी थी.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दुर्घटना के बारे में संसद को एक अपडेट प्रदान करेंगे. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रावत के साथ उनकी पत्नी और सेना के अन्य उच्च पदस्थ अधिकारी भी थे. रावत और उनकी पत्नी की हालत का अभी पता नहीं चल पाया है. अब तक तीन लोगों को बचाकर वेलिंगटन छावनी भी ले जाया गया है.

भारतीय वायु सेना ने एक बयान जारी कर दुर्घटना और बोर्ड पर सीडीएस रावत की मौजूदगी की पुष्टि की. "एक IAF Mi-17V5 हेलीकॉप्टर, CDS जनरल बिपिन रावत के साथ, तमिलनाडु के कुन्नूर के पास आज दुर्घटना का शिकार हो गया. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं."


Tags:

Related Stories