दुनिया भर में कई जीव अपनी अजब गजब बनावट, बोली और तमाम विशेषताओं के लिये जाने जाते हैं और समय समय पर ख़ासे चर्चा में भी रहते हैं. ऐसा ही एक मामला बांग्लादेश की राजधानी ढाका के निकट चरीग्राम के एग्रो फ़ॉर्म का है जहां आजकल एक गाय चर्चा में है.
रानी नामक इस गाय की तस्वीरें इंटरनेट पर देश दुनिया में वायरल हैं और लोग इसके साथ सेल्फ़ी लेने बांग्लादेश के दूर दराज़ इलाक़ों से चलकर आ रहे हैं. देखने में ये गाय इतनी खास है कि लोगों ने कोरोना की परवाह किए बिना इसे देखने के लिए हज़ारों मील का सफ़र तय किया है.
उत्तर प्रदेश पॉपुलेशन कंट्रोल बिल के ड्राफ़्ट की पाँच महत्वपूर्ण बातें
क्या खासियत है रानी की
दरअसल ये गाय अपनी लंबाई, वज़न और बनावट को लेकर चर्चा में है. इस गाय को दुनिया की सबसे छोटी गाय कहा जा रहा है. रानी नाम की इस गाय की मुंह से लेकर पूंछ तक की लंबाई मात्र 26 इंच (26 cm) है. इसका वजन भी 23 महीने की आम गायों के मुकाबले मात्र 26 किलोग्राम ही है. रानी दिन में सिर्फ़ दो बार ही भूसा और दाना खाती है वो भी सिर्फ़ 100- 100 ग्राम. रानी इतनी छोटी है की इसे आराम से गोद में उठाया जा सकता है.
इस गाय के मालिकों का दावा है यह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज सबसे छोटी गाय से चार इंच छोटी है.
हालांकि गिनीज़ वर्ल्ड रिकार्ड्स के वेबसाइट के अनुसार दुनिया की सबसे छोटी गाय का खिताब फ़िलहाल केरला की मानिक्यम के पास है. केरला के अक्षय एन. वि. की गाय मानिक्यम 24 इंच (61.1 cm) की है.
COVID 19: क्या है Kappa वेरिएंट, जानिए इससे जुड़ी 10 ज़रूरी बातें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ रानी गाय एक भूटानी प्रजाति की नस्ल है जिसे बॉक्सर भुट्टी प्रजाति कहा जाता है.
अभी तक गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने इसकी पुष्टि नहीं की कि ये दुनिया की सबसे छोटी गाय है.