बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान के नाम से एक बयान सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि "उन्होंने लोगों से भावुक अपील करते हुए कहा है कि अगर उनकी फ़िल्म पठान नहीं चली तो उनका घर 'मन्नत' बिक जाएगा".
सोशल मीडिया पर वायरल बयान को एक स्क्रीनशॉट के साथ शेयर किया जा रहा है. स्क्रीनशॉट में सबसे ऊपर अंग्रेज़ी में बिग़ न्यूज़ लिखा एक लोगो मौजूद है. लोगो के नीचे किसी न्यूज़ आर्टिकल के हेडिंग की तरह लिखा हुआ है "पठान नहीं चली तो बिक जायेगा मेरा घर मन्नत : शाहरुख़ खान ने की भावुक अपील!". साथ ही फ़ोटो में एक घर और अभिनेता शाहरुख़ खान की तस्वीर भी मौजूद है.
'पठान' फ़िल्म को लेकर शाहरुख़ खान के नाम से ट्वीट का फ़र्ज़ी स्क्रीनशॉट वायरल
हालांकि बूम ने अपनी जांच में पाया कि शाहरुख़ खान से जोड़कर वायरल हो रहा यह बयान पूरी तरह से फ़र्ज़ी है. उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.
दरअसल पिछले कुछ समय से बॉलीवुड फ़िल्मों को बॉयकॉट किए जाने का ट्रेंड सोशल मीडिया पर चल रहा है. बॉलीवुड अभिनेता आम़िर खान की फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा को भी इसका शिकार होना पड़ा. यही ट्रेंड अब शाहरुख़ की आने वाली फ़िल्म पठान को लेकर भी देखने को मिल रहा है. शाहरुख़ खान के नाम से वायरल इस बयान को शेयर करते हुए कई सोशल मीडिया यूज़र्स उनकी फ़िल्म पठान का बॉयकॉट करने की बात कर रहे हैं.
एक फ़ेसबुक यूज़र ने शाहरुख़ खान के नाम से वायरल इस बयान को शेयर करते हुए लिखा है "शाहरुख का घर बिकवाने में मदद करें".
इसके अलावा कई और फ़ेसबुक अकाउंट से भी वायरल बयान को शेयर किया गया है, जिसे यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल हो रहे बयान की सत्यता की जांच के लिए सबसे पहले इससे जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स को ख़ोजना शुरू किया तो हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जैसा दावा सोशल मीडिया पोस्ट्स में किया जा रहा है. जबकि अमूमन न्यूज़ वेबसाइट्स और ख़ासकर मनोरंजन जगत को कवर करने वाले वेबसाइट्स और न्यूज़ पेपर शाहरुख़ खान से जुड़ी छोटी छोटी ख़बरें भी प्रकाशित करते हैं.
इसके बाद हमने अभिनेता शाहरुख़ खान के सोशल मीडिया अकाउंट्स को खंगालना शुरू किया तो हमने पाया कि उनके ट्विटर अकाउंट से 25 जुलाई 2022 को 'पठान' को लेकर एक ट्वीट किया गया है.
इस ट्वीट में उन्होंने पठान फ़िल्म से जुड़े एक फ़ोटो को शेयर करते हुए लिखा है " 25 जनवरी 2023 को अपने नजदीकी बड़े पर्दे पर YRF50 के साथ पठान का जश्न मनाएं. हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है." ट्वीट में जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण को भी टैग किया गया है.
इसके अलावा हमने 'पठान' फ़िल्म से जुड़े शाहरुख़ खान के कई और ट्वीट भी देखे, लेकिन कोई ऐसा ट्वीट नहीं मिला, जैसा दावा सोशल मीडिया पर किया जा रहा है.
जांच के दौरान हमें वह आर्टिकल भी मिला, जिसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आर्टिकल को ध्यान से पढ़ने पर हमने पाया कि आर्टिकल में कहीं भी वायरल दावे की पुष्टि नहीं की गई है. बल्कि किसी न्यूज़ चैनल के पड़ताल के हवाले से वायरल दावे को फ़र्ज़ी बताया गया है.
हमने पहले भी इस दावे का फ़ैक्ट चेक किया है, जिसे यहां पढ़ा जा सकता है. इसके अलावा बूम ने हाल के दिनों में शाहरुख़ खान से जुड़े कई फ़र्ज़ी बयानों और ट्वीट का फ़ैक्ट चेक किया है, जिसे आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
शाहरुख़ खान ने 'पठान' फ़िल्म को लेकर नहीं दिया यह बयान, वायरल दावा फ़र्ज़ी है