Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • रोज़मर्रा
  • करीना कपूर खान को लेकर क्यों मचा है...
रोज़मर्रा

करीना कपूर खान को लेकर क्यों मचा है सोशल मीडिया पर बवाल?

सोशल मीडिया पर अभिनेत्री करीना कपूर को लेकर काफ़ी खबरें वायरल हैं. जानिए क्यों सोशल मीडिया पर बॉयकॉट ट्रेंड का शिकार हो रही हैं बॉलीवुड अभिनेत्री.

By - Devesh Mishra |
Published -  16 Jun 2021 7:56 PM IST
  • करीना कपूर खान को लेकर क्यों मचा है सोशल मीडिया पर बवाल?

    सोशल मीडिया पर इस समय करीना कपूर खान से जुड़ी खबरें वायरल हैं. ट्विटर, फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम और तमाम प्लेटफॉर्म्स पर बॉलीवुड अदाकारा के बॉयकॉट और विरोध की पोस्ट तेज़ी से शेयर की जा रही हैं. कहा जा रहा है कि करीना ने रामायण पर बनने जा रही एक फ़िल्म में सीता का रोल निभाने के लिये कथित तौर पर 12 करोड़ रुपये की फ़ीस माँगी है. लोगों का कहना है कि हिंदुओं के धार्मिक ग्रंथ पर बन रही इस फ़िल्म में रोल करने की ये फ़ीस बहुत ज़्यादा है. इसके साथ ही एक बड़ी सोशल मीडिया आबादी करीना के पीछे पड़ गई और उनका बॉयकॉट तक करने की माँग की जाने लगी.

    आइये आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है आख़िर कहाँ से शुरू हुआ ये बॉयकॉट अभियान.

    योगी आदित्यनाथ के साथ अखिलेश यादव ने खाई पूड़ियाँ?

    एक डायरेक्टर हैं अलौकिक देसाई, उन्होंने पौराणिक ग्रंथ रामायण पर एक भारी भरकम बजट वाली फ़िल्म बनाने का निर्णय किया. स्क्रिप्ट लिखी कालजयी फ़िल्म बाहुबली के लेखक के.वी. विजयेन्द्र ने. डायरेक्टर ने ये भी कहा कि इस फ़िल्म में बॉलीवुड के बड़े बड़े स्टार बतौर अभिनेत्री और अभिनेता शामिल होंगे. इस फ़िल्म के पात्रों को लेकर मीडिया में खूब खबरें चलती रहीं कि आख़िर राम,रावण,सीता और तमाम पॉपुलर कैरेक्टर्स का रोल किसे मिलेगा.

    इसी साल 13 मई के आस पास एक डिजिटल साइट में मई 12 को खबर छपी कि इस मेगा प्रोजेक्ट फ़िल्म में सीता का रोल शायद करीना कपूर या दीपिका पादुकोण में से किसी एक को मिल सकता है. चूँकि दोनों अभिनेत्रियों ने इससे पहले भी ऐतिहासिक और पौराणिक पृष्ठभूमि की फ़िल्मों में काम किया था, इसलिए इनमें से किसी एक को ये रोल मिलने की प्रबल संभावना थी. इसी आर्टिकल के आख़िरी में ये बात भी लिखी थी कि जिसे भी इस फ़िल्म में सीता का रोल मिलेगा वो बॉलीवुड की सबसे मँहगी फ़ीस लेने वाली हीरोइन बन जायेगी.

    कोरोना वैक्सीन लगने के बाद शरीर में आई चुंबकीय शक्ति? फ़ैक्ट चेक

    कुछ दिन तो ये मामला चलता रहा कि आख़िर किसकी झोली में जाएगा ये ऐतिहासिक रोल और फिर 13 जून को अचानक सोशल मीडिया पर कुछ अख़बार की कतरनें और एक दो खबरें वायरल होने लगीं. उसमें ये लिखा था कि रामायण पर बन रही फ़िल्म में सीता का रोल करने के लिये करीना कपूर खान ने माँगे 12 करोड़. ये खबर जंगल में आग की तरह पूरे सोशल मीडिया पर फैलने लगी और तरह-तरह की प्रतिक्रिया यूज़र्स की तरफ़ से आने लगी.

    #BoycottKareenaKhan
    It doesn't deserve it... pic.twitter.com/Dseoxtq2Ya

    — ज्योति ठाकुर👉 आओ हिंदी लिखें✍ (@JyotiTh53324034) June 12, 2021

    13 जून की शाम से ही ट्विटर पर #Boycottkareena ट्रेंड करने लगा. लोगों ने लिखा कि इस रोल के लिये करीना ने जो फ़ीस माँगी है वो बहुत ज़्यादा है और मानवता के ख़िलाफ़ है. कुछ लोग कह रहे थे कि करीना ने जो फ़ीस माँगी है उससे एक विशेष समुदाय की भावनायें आहत हुई हैं और इसलिये करीना का बॉयकॉट करना चाहिये.

    A nationalist Indian would never accept an actress who has no faith in Hinduism for the role of Mother Sita.

    Bollywood film mafia spreads poison towards Hinduism, we should boycott all such artists who hurt the religious sentiments of the people.#BoycottKareenaKhan pic.twitter.com/Ol6Wu3nSdH

    — D.P. Bansal (ದೀಪಾ) 🇮🇳 (@Deepa__bansal) June 12, 2021

    वायरल तस्वीर मुस्लिम महिला का अपने ही बेटे से निकाह नहीं दिखाती

    इस पूरे मामले को देखते ही देखते सोशल मीडिया पर साम्प्रदायिक रंग दे दिया गया. ये लिखा जाने लगा कि करीना ने चूँकि मुस्लिम अभिनेता सैफ़ अली खान से शादी की है इसलिये वो भी मुस्लिम हैं और उन्हें ये रोल नहीं करना चाहिये. ट्रोल्स ने उन्हें मुस्लिम बताकर ढ़ेर सारे मीम और आपत्तिजनक पोस्ट वायरल किये. तमाम ट्रोल्स लगातार उनके पुरानी फ़ोटोज़ निकालकर उन्हें आपत्तिजनक और अश्लील कंटेंट के साथ शेयर करने लगे.

    सोशल मीडिया पर ये माँग की जाने लगी कि फ़िल्म में सीता का रोल कोई हिंदू अभिनेत्री ही निभायेगी न कि करीना कपूर जिनकी शादी एक मुस्लिम से हुई है. यहाँ तक कि उनके बेटे तैमूर अली खान को भी इससे जोड़कर मीम बनाये गये और कई आपत्तिजनक बातें कही गईं. कई घंटे तक ये सब सोशल मीडिया पर चलता रहा और ट्विटर पर #Boycottkareena नंबर एक पर ट्रेंड करता रहा. कई लोगों ने लिखा कि इसके पहले करीना के पति सैफ़ अली खान ने तांडव नाम की वेब सीरीज़ में हिंदुओं की धार्मिक भावना आहत की अब वो भी इसी नक़्श ए कदम पर चल रही हैं.

    This role cannot be played by an actress who doesn't respect
    Hindu God's. #BoycottKareenaKhan pic.twitter.com/z0e0pMU9uo

    — Arijit Roy (@Arijit_Asn) June 12, 2021

    ट्रोल्स ने फिल्म के बनने का भी विरोध किया और कहा कि अगर फिल्म में करीना कपूर खान सीता का किरदार निभाएंगी तो वह इसका बायकॉट करेंगे. ये भी लिखा जा रहा था कि फ़िल्म के डायरेक्टर नितेश तिवारी का भी विरोध किया जायेगा. हालांकि कुछ यूजर्स ने सीता के किरदार के लिए अन्य एक्ट्रेसेज़ के विकल्प भी सुझाए हैं. यूजर्स का कहना है कि सीता के किरदार के लिए कंगना रनौत, यामी गौतम, अनुष्का शेट्टी और कीर्ति सुरेश सबसे बेस्ट रहेंगीं.

    Kangana Ranaut is the best suggestion for Sita's character.#Boycottkareenakapoorkhan pic.twitter.com/SoHdHxv59O

    — ABHINAVPANDEY (@ABHINAVPANDE19) June 13, 2021

    उत्तर प्रदेश का होगा बँटवारा बनेंगे तीन नये राज्य? फ़ैक्ट चेक

    बूम ने इस वायरल खबर और इसके साथ किये जा रहे दावों के संबंध में फ़िल्म के डॉयरेक्ट और लेखक से बात की. उन्होंने साफ़ तौर पर कहा कि अभी तक हम कास्टिंग की प्रक्रिया में ही चल रहे हैं करीना कपूर या किसी भी अभिनेत्री को अभी तक हमारी तरफ़ से ऐसा कोई भी ऑफ़र नहीं दिया गया है. अलौकिक देसाई की सोशल मीडिया टीम ने भी उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से इस खबर का खंडन किया और एक जवाब पोस्ट किया.

    View this post on Instagram

    A post shared by SITA- The Incarnation (@sita_the_incarnation)


    Tags

    kareena kapoorBollywood newsBollywood actressRamayana
    Read Full Article
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!