फास्ट चेक
वायरल तस्वीर मुस्लिम महिला का अपने ही बेटे से निकाह नहीं दिखाती
बूम ने इस तस्वीर को पहले भी खारिज किया है.
Claim
"सऊदी की इस #मुस्लिम_महिला ने पति के इंतकाल के बाद अपने ही #सगे_बेटे से किया #निकाह आखिर यही तो है इस्लाम"
FactCheck
बूम ने पाया कि तस्वीर के साथ किए जा रहे दावे फ़र्ज़ी हैं. हमनें अपनी जांच में पाया कि तस्वीर है तो माँ-बेटे की ही परन्तु यह तब ली गयी थी जब बेटे ने ‘ख़त्म उल क़ुरान’ यानी कुरान शरीफ का पाठ पूरा किया है. बूम ने इंटरनेट पर रिवर्स इमेज सर्च किया और कुछ पोस्ट्स मिले. 31 जनवरी 2020 की एक पोस्ट के साथ लिखा था, "आज मेरे बेटे ने कुरान का पाठ पूरा कर लिया बच्चे को बधाई देकर मैसेज शेयर करें." हालांकि तस्वीर कब और कहाँ ली गयी थी इसका पता नहीं चल सका पर यह पुष्टि की जा सकती है कि दोनों शादी शुदा नहीं हैं. नीचे पूरा फ़ैक्ट चेक पढ़ें.
Claim : \"सऊदी की इस #मुस्लिम_महिला ने पति के इंतकाल के बाद अपने ही #सगे_बेटे से किया #निकाह आखिर यही तो है इस्लाम\"
Claimed By : Social media
Fact Check : False