HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

वारेन बफेट के फर्जी अकाउंट से ट्वीट होने वाले कोट्स काफी लोकप्रिय हैं

ट्वीटर हैंडल, @warrenbuffet99 वारन बफेट का नहीं है

By - Krutika Kale | 30 Aug 2018 7:07 PM IST

  बर्कशायर हैथवे के चेयरमैन और सीईओ, वॉरेन बफेट के नाम से एक फर्जी ट्विटर हैंडल काफी लोकप्रिय हो रहा है। इससे इंटरनेट पर मिलने वाले कई प्रेरणादायक कोट्स ट्वीट किए जा रहे हैं।   फर्जी अकाउंट, @warrenbuffet99, जिसमें केवल एक 't' अक्षर का उपयोग किया गया है, 15 दिसंबर, 2016 को बनाया गया था। और इस साल 25 अगस्त तक काफी हद तक निष्क्रिय था। इसके बाद ही इस हैंडल से प्रेरणादायक ट्वीट करना शुरु किया गया है।   इस अकाउंट पर ट्विटर का सत्यापित नीले रंग का निशान मौजूद नहीं है, और न ही इसमें एक फैन अकाउंट होने का अस्वीकरण होता है। फिर भी, इस फर्जी अकाउंट को ओमाहा के संत माने जाने वाले, प्रसिद्ध अरबपति निवेशक का ट्वीटर हैंडल मानते हुए करीब 2,39,000 लोग फॉलो कर रहे हैं।   इस अकाउंट से किया गया एक भी ट्वीट पूंजी बाजार से संबंधित नहीं है और इस पर दिखाई देने वाले ज्यादातर कंटेंट प्रेरणादायक कोट्स हैं जिसकी Instagram या Pinterest पर उपलब्ध होने की संभावना ज्यादा होती है।  
जबकि ट्वीटर पर फर्जी अकाउंट पुराने खतरे की तरह होते हैं, लेकिन इस विशेष नकली हैंडल ने जो लोकप्रियता हासिल की है वो आश्चर्यजनक है। उद्हारण के लिए, इस ट्वीट को देखें - 'Here's what's cool'। इस लेख को लिखने समय तक, इस ट्वीट को 7,71000 से ज्यादा लाइक मिले और 3,14,000 से अधिक बार रीट्वीट किया गया है।  
  इस अकाउंट से किए गए अन्य ट्वीट्स, Pinterest जैसे स्क्रैप-बुकिंग साइटों पर उपलब्ध कोट्स का मिलावत प्रतीत होता है।  
— Warren Buffet (@warrenbuffet99) August 28, 2018  
  ( अकाउंट के संग्रहीत संस्करण को देखने के लिए यहां क्लिक करें )   वारेन बफेट के असली ट्विटर हैंडल की एक गूगल खोज, आपको उनका मूल ट्विटर अकाउंट, @WarrenBuffett, दिखाता है। यह अकाउंट ट्विटर की सत्यापित नीली टिक धारण करता है यह नीला निशान वास्तविक खातों की पहचान करने के लिए एक विशिष्ट विशेषता का प्रतीक है। बफेट का असली अकाउंट अप्रैल 2013 में बनाया गया था और उसके बाद इस अकाउंट से केवल नौ बार ट्वीट किया है। और इसे 1.43 मिलियन से अधिक लोगों द्वारा फॉलो किया जाता है।  
  यह पहली बार नहीं है जब वारेन बफेट की फर्जी अकाउंट ने ऑनलाइन सुर्खियां बटोरी हैं। इस साल जून में वारेन बफेट (@ORACLEofETH) की एक नकली ट्विटर अकाउंट द्वारा एक ट्वीट को इकोनॉमिक टाइम्स ने 26 जून के संस्करण में ट्वीट ऑफ द डे के रुप में उठाया था। इकोनॉमिक टाइम्स ने बाद में सुधार जारी किया था। इस बारे में और यहां पढ़ें।  
  ( कृतिका काले बूम की वीडियो प्रड्यूसर हैं और टेक्स्ट, इमेज और वीडियो के बुद्धिमान उपयोग के माध्यम से कहानियों पर काम करती है। वह हमारे प्रमुख शो Fact vs Fiction की निर्माता भी है )          

Related Stories