अमन अरोरा नाम के फेसबुक पेज पर हाल ही में शेयर किया गया एक पोस्ट इन दिनों काफी वायरल हो रहा है | इसी साल जुलाई में प्रकाशित एक न्यूज़ रिपोर्ट के हेडलाइन में फेर-बदल करके इसे एक पोस्ट के रूप में शेयर किया जा रहा है | दावा : वायरल हुए न्यूज़ रिपोर्ट की हेडलाइन है: मोदी दोबारा पी.ऍम. बना तो थम जाएगा भारत के विकास का पहिया | हालाँकि रिपोर्ट के साथ सिस्को सिस्टम्स के पूर्व एक्सेक्यूटिव चेयरमैन और सी.इ.ओ जॉन टी. चैम्बर्स के मगशॉट का इस्तेमाल किया गया है मगर उपरोक्त हेडलाइन का श्रेय किसी को भी नहीं दिया गया | यह पोस्ट फ़िलहाल १५,००० बार शेयर किया जा चूका है और इसे तक़रीबन चार हज़ार रिएक्शंस मिल चुके हैं | हालाँकि कमैंट्स में कई लोगों ने इसे फ़ेक कह कर नकार दिया है फिर भी इसे काफी शेयर्स मिल रहे हैं | चैम्बर्स ने ये बयान जुलाई १२ को आयोजित
US-India Strategic Partnership Forum में दिया था जहां उन्होंने मोदी की तारीफ करते हुए ये भी कहा था की "२०१९ में उन्हें (मोदी) को मौका ना देना एक बड़ा रिस्क हो सकता है |" रेटिंग: फेक वायरल हुआ ये पोस्ट मॉर्फिंग का दोयम दर्ज़े का एक नमूना है | जबकि हेडलाइन को बदल दिया गया, न्यूज़ रिपोर्ट वैसे का वैसा है | रिपोर्ट की पहली कुछ पंक्तियों में ही ये साफ़ लिखा है, "अमेरिका के शीर्ष उद्द्योगपति जॉन चैम्बर्स ने ये कहा है की अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अगले संसदीय चुनावों में देश के नेतृत्व करने का मौका नहीं मिला तो भारत का प्रभावशाली विकास खतरे में पड़ सकता है |" नेशनल मीडिया ने चैम्बर्स के इस बयान को काफी प्रमुखता से
छापा था |