फैक्ट चेक

रवीश कुमार के हवाले से फ़िर एक फ़र्ज़ी बयान वायरल, इस बार बंगाल के ऊपर

बूम ने पाया की वरिष्ठ पत्रकार कुमार के नाम पर वायरल हो रहे बयान जो मुर्शिदाबाद ट्रिपल मर्डर के बाद से सोशल मीडिया पर घूम रहे हैं, फ़र्ज़ी हैं

By - Saket Tiwari | 22 Oct 2019 5:02 PM IST

Fake Quote-Attributed to Ravish Kumar

फ़ेसबुक और ट्विटर पर एक बयान वायरल हो रहा है जिसमें एक बार फ़िर एन.डी.टी.वी के मैनेजिंग एडिटर रवीश कुमार का नाम इस्तेमाल किया गया है | यह बयान मुर्शिदाबाद ट्रिपल मर्डर मामले के बाद से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे यूज़र्स सच मान रहे हैं | बयान में लिखा है: "बंगाल में हिन्दू मरे हैं इसलिए मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता –#रविश कुमार"

आपको बता दें की यह दावा फ़र्ज़ी है |

आप इस तरह की कुछ पोस्ट नीचे देख सकते हैं |

Twitter screenshot
Viral on Facebook

फ़ैक्ट चेक

बूम ने इस बयान के सन्दर्भ में जब रवीश कुमार से बात की तो उन्होंने इस बात को सिरे से नकार दिया और कहा:

ये मैंने नहीं कहा है और न मैं ऐसा कहूँगा - रवीश कुमार

मुर्शिदाबाद ट्रिपल मर्डर जिसमें बंधू प्रकाश पाल, उनकी गर्भवती पत्नी और उनके 8 साल के लड़के का बेहरहमी से क़त्ल किया गया था, उसके बाद सोशल मीडिया पर लोग आक्रोशित हो गए थे और कई फ़र्ज़ी दावों से सोशल मीडिया भर गया था |

रवीश कुमार के ख़िलाफ कई बार मनगढंत बयान और बातें सोशल मीडिया पर वायरल होती रही हैं | बूम से बात करते हुए पहले रवीश कुमार ने इस बात पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा था की आई.टी सेल उन्हें बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ती | दुःख व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा था की लोग और पत्रकार सच्चाई जानते हुए भी इन फ़र्ज़ी बातों की चपेट में आ जाते हैं |

बूम द्वारा लिखे कुछ लेख नीचे पढ़ें |

https://hindi.boomlive.in/photoshopped-image-fake-quote-falsely-attributed-to-ravish-kumar/
https://hindi.boomlive.in/a-fake-statement-of-ravish-kumar-goes-viral-with-false-narrative/

Related Stories