फ़ेसबुक और ट्विटर पर एक बयान वायरल हो रहा है जिसमें एक बार फ़िर एन.डी.टी.वी के मैनेजिंग एडिटर रवीश कुमार का नाम इस्तेमाल किया गया है | यह बयान मुर्शिदाबाद ट्रिपल मर्डर मामले के बाद से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे यूज़र्स सच मान रहे हैं | बयान में लिखा है: "बंगाल में हिन्दू मरे हैं इसलिए मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता –#रविश कुमार"
आपको बता दें की यह दावा फ़र्ज़ी है |
आप इस तरह की कुछ पोस्ट नीचे देख सकते हैं |
फ़ैक्ट चेक
बूम ने इस बयान के सन्दर्भ में जब रवीश कुमार से बात की तो उन्होंने इस बात को सिरे से नकार दिया और कहा:
ये मैंने नहीं कहा है और न मैं ऐसा कहूँगा - रवीश कुमार
मुर्शिदाबाद ट्रिपल मर्डर जिसमें बंधू प्रकाश पाल, उनकी गर्भवती पत्नी और उनके 8 साल के लड़के का बेहरहमी से क़त्ल किया गया था, उसके बाद सोशल मीडिया पर लोग आक्रोशित हो गए थे और कई फ़र्ज़ी दावों से सोशल मीडिया भर गया था |
रवीश कुमार के ख़िलाफ कई बार मनगढंत बयान और बातें सोशल मीडिया पर वायरल होती रही हैं | बूम से बात करते हुए पहले रवीश कुमार ने इस बात पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा था की आई.टी सेल उन्हें बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ती | दुःख व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा था की लोग और पत्रकार सच्चाई जानते हुए भी इन फ़र्ज़ी बातों की चपेट में आ जाते हैं |
बूम द्वारा लिखे कुछ लेख नीचे पढ़ें |