सोशल मीडिया पर हाल फ़िलहाल में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा की तस्वीर वायरल की जा रही है। इस तस्वीर में आप संबित पात्रा को दिवार पर एक पोस्टर चिपकाते हुए देख सकते हैं। पोस्टर पर लिखा हुआ है 'चौकीदार ही चोर है' ।
फ़ेसबुक और ट्विटर दोनों ही जगह ये तस्वीर धड़ल्ले से वायरल की जा रही है । पोस्ट के साथ कैप्शन है, "अब तो बेटे ने भी मान लिया कि उसका बाप चोर है" |
फ़ेसबुक पर इस पोस्ट को 'खुर्रम सिद्दीकी' और 'ललित कुमार चौहान' के अकाउंट से शेयर गया है ।
पोस्ट के आर्काइवड वर्शन यहाँ और यहां देखें जा सकते हैं |
यह तस्वीर ट्विटर पर भी वायरल हो रही है।
अब तो बेटे ने भी मान लिया कि उसका बाप चोर है ❤🤗 #Lovenothatepic.twitter.com/Ml6yOqd6Ti
— Shilpa Bodkhe INC (@BodkheShilpa) February 14, 2019
फैक्टचेक
गूगल रिवर्स इमेज सर्च की मदद से बूम को पता चला की यह तस्वीर मॉर्फेड है। इस तस्वीर में पात्रा दरअसल भाजपा का प्रचार करते हुए नज़र आ रहे हैं | असल तस्वीर में लिखा है 'फिर एक बार मोदी सरकार' 'मेरा परिवार भाजपा परिवार' ।
इस तस्वीर को खुद संबित पात्रा ने अपने ऑफ़िशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट भी किया है ।
Since I was out of station yesterday I hoisted the @BJP4India flag at my home today ..and a welcoming Party Sticker at the entrance to celebrate #MeraParivarBhajapaParivar
— Sambit Patra (@sambitswaraj) February 13, 2019
Urge All My friends to do the same! pic.twitter.com/f7nTyiiDS2
ज्ञात रहे की फ़ेक न्यूज़ वायरल करने के लिए इस तरह की फ़ोटोशॉप की हुई तस्वीरों का इस्तेमाल करना आजकल आम बात हो गयी है |