राहुल गाँधी से जुड़ा एक पोस्ट पिछले कुछ घंटों में काफ़ी वायरल हुआ है | पोस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष की तीन अलग अलग तस्वीरें अलग अलग लोगो के साथ दिखाई गयी हैं | इसके साथ एक कैप्शन भी है जो कहता है - भारतीय फौज पर हमला करने बाला नीकला राहुल गांधी का खास। क्या इस हमले के पीछे कांग्रेस का हाथ तो नहीं |
इनमे से एक तस्वीर में राहुल गाँधी के साथ खड़े शख्स के चेहरे पर कोई और चेहरा मॉर्फ़ किया गया है | ये चेहरा है दहशतगर्द आदिल अहमद डार का | ज्ञात रहे की डार वो शख्स है जिसने फ़रवरी 14 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा ज़िले में सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फाॅर्स के कॉन्वॉय पर हुए हमले की ज़िम्मेदार ली थी |
इस पोस्ट के साथ ये दावा भी किया गया है की पुलवामा हमले के पीछे कांग्रेस का हाथ है | हालाँकि पहली नज़र में ही ये तस्वीर फोटोशॉप की हुई मालूम पड़ती है मगर पोस्ट के कमैंट्स सेक्शन को देख कर लगता है की लोगों ने इसे काफ़ी गंभीरता से लिया है |
फ़ेसबुक पर इस तस्वीर को 'स्मिता कुलकर्णी' और 'रिद्धि पठानिया' नामक अकाउंट पर शेयर किया जा रहा है जहाँ इसे अब तक 500 से ज़्यादा बार शेयर किया जा चुका है।
इस पोस्ट के आर्काइवड वर्शन को यहाँ देखा जा सकता है।
फ़ेसबुक पर इसे काफ़ी जगह शेयर किया जा रहा है।
इस तस्वीर को ट्वीट भी किया गया है।
फैक्टचेक
बूम ने रिवर्स इमेज सर्च के मदद से पता लगाया की यह तस्वीर दरअसल फरवरी 28, 2014 की है जब गाँधी ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में हज़रत वारिस अली शाह के मज़ार की ज़ियारत की थी | जिसकी तस्वीर को मॉर्फ़ कर वायरल किया जा रहा है वो जितिन प्रसाद हैं जो उत्तर प्रदेश से कांग्रेस नेता हैं |प्रसाद केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं |
इस दौरे की तस्वीरें आप फ़ोटो वायर एजेंसी गेट्टी इमेजेज़ पर देख सकते हैं |
असल तस्वीर कांग्रेस के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से से भी ट्वीट की गयी है |
बैकग्राउंड
जम्मू कश्मीर में पिछले तीन दशकों में हुए सबसे बड़े हमलो में से एक, पुलवामा अटैक को जैश-ऐ-मुहम्मद के आतंकी आदिल अहमद डार ने फ़रवरी १४ को अंजाम दिया था |
इसमें तकरीबन चालीस से ज़्यादा सी.आर.पि.ऍफ़ के जवान शहीद हो गए थे |
पुलवामा हमले को अंजाम देने वाले आतंकी 'आदिल अहमद डार' ने हमले से पहले एक वीडियो रिलीज़ किया था जिसे आप यहाँ देख सकते हैं।