भारतीय वायुसेना द्वारा बालाकोट में किये गए एयर स्ट्राइक्स के बाद अब सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के जवाबी हमले के रूप में काफ़ी फ़र्ज़ी वीडियो वायरल किये जा रहे हैं |
इसी सिलसिले में फ़ेसबुक पर एक भ्रामक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को 'कश्मीरी पैराडाइस' नामक पेज पर शेयर किया गया है जहाँ इसे 3,52,000 से ज़्यादा व्यूज़ और दो हज़ार से ज़्यादा शेयर्स मिले हैं | भारत द्वारा किये गए एयर स्ट्राइक के ठीक बाद इस पुराने वीडियो को अब गलत सन्दर्भ में वायरल किया जा रहा है |
इस पोस्ट के आर्काइवड वर्शन को यहाँ देखा जा सकता है।
'ब्रेकिंग न्यूज़ केएमआर' नामक पेज पर इसे उन्नीस हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिले हैं।
फैक्टचेक
जब बूम ने इंटरनेट पर 'बॉर्डर पर तबाही पर उतरा पाकिस्तान ' कीवर्ड्स के साथ सर्च किया तो हमें इस वीडियो का लिंक मिला | आपको बता दे की ये कीवर्ड हमने वीडियो पर आ रहे टिकर से उठाया था |
वीडियो देखकर ये मालूम होता है की यह रिपोर्टर न्यूज़ चैनल आज तक से सम्बन्ध रखता है | वीडियो करीब साल भर पहले, यानी की वर्ष 2018 में अपलोड किया गया था | यह घटना कश्मीर के अरनिया में पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा मोर्टार शेल्स से हमले की है | वीडियो दरअसल मई 23, 2018 का है और इसका बीते दिनों में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य तनाव से कोई लेना देना नहीं है |
इस हमले में पाकिस्तानी रेंजर्स ने कश्मीर के आरएसपुरा और अरनिया में मोर्टार शेल्स से हमला किया था और इस सिलसिले में दो सिविलियन्स के घायल होने की ख़बर प्रशाशन द्वारा दी गयी थी । इस विषय से संबंद्धित एक न्यूज़ रिपोर्ट आप यहाँ पढ़ सकते हैं।
यूट्यूब पर इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी हमें मिला है जिसे यहाँ देखा जा सकता है।
वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की बर्बरता जारी है। कई घरों पर पाकिस्तान ने मोर्टार के गोले दागे हैं। सूत्रों के मुताबिक - पाकिस्तानी रेंजर्स ने भारत के रिहायशी इलाके को निशाना बनाने के लिए हथियारों की 5 किलोमीटर तक रेंज बढ़ा दी है। पुलिस की कई टीमें लोगों को बचाने का काम कर रही है।"
इस खबर को आजतक द्वारा ट्वीट भी किया गया था ।