दावा : भाजपा सांसद उदित राज ने महिलाओ पर 2 या 4 लाख रुपयों के बदले मर्दो के साथ सोने और फिर उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाया ।
रेटिंग : झूठ
सच्चाई : उदित राज की बातो को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। #मीटू मूवमेंट के सन्दर्भ में बयान देते हुए भाजपा सांसद उदित राज ने मीडिया से कहा: "यह एक गलत प्रचलन की शुरुआत है। औरतें 'आदतन' 2 से 4 लाख रूपये के बदले पुरुषो पर ऐसे इलज़ाम लगा देती है।" उदित राज ने आगे और कहा की "हर एक केस अलग होता है, तमाम केस मेरे पास है। महिलाए ऐसी हो गयी है। चोरी, ब्लैकमेलिंग और हनी ट्रैप भी करती है। मर्दो के स्वभाव में ही औरतो के प्रति आकर्षण है और औरते भी तो परफेक्ट नहीं होती।" इस पोस्ट को
'मनमोहन सिंह बेस्ट पी.एम्' नामक फेसबुक पेज पर 2 हज़ार से ज्यादा बार शेयर किया जा चूका है।
हालांकि उदित राज के बयान को पोस्ट पर तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया था, उनका असली बयान कोई कम विवादस्पद नहीं और ये सांसद अपने सनसनीखेज़ और विवादस्पद बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं | उदित राज का यह बयान, की औरतें पैसे ले कर पुरुषों पर अक्सर ऐसे इलज़ाम लगा देतीं हैं, ने उन्हें पहले ही आलोचनाओं के केंद्र बना दिया हैं | सोशल मीडिया पर भी उन्हें काफी कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा और उनके इस बयान को समूचे #मीटू कैंपेन को दरकिनार करने की एक कोशिश बतायी गई।