सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट वायरल है | पोस्ट में तीन तस्वीरों का एक कोलाज है जिनमें एक बुजुर्ग महिला को राजनेताओं के साथ दिखाया गया है | पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि तीनों तस्वीरों में अलग-अलग कांग्रेस नेताओं के साथ एक ही महिला है |
बूम ने पाया कि तस्वीरों में तीनों महिलाएं अलग-अलग हैं और कोलाज में दिखने वाले सभी लोग कांग्रेस के नहीं है, बल्कि एक नेता भारतीय जनता पार्टी का सदस्य है |
इस पोस्ट में तीन तस्वीरों का एक कोलाज है – पहली तस्वीर में कांग्रेस सांसद शशि थरूर एक महिला को गले लगा रहे हैं, दूसरी तस्वीर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की है जो एक बुजुर्ग महिला को गले लगा रहे हैं और ऑल्ट न्यूज के अनुसार तीसरी तस्वीर के सुरेंद्रन की है जो केरल में बीजेपी के महासचिव हैं |
यह कोलाज फ़ेसबुक और ट्वीटर पर एक कैप्शन के साथ वायरल है, जिसमें लिखा है, “ये अम्मा
कांग्रेस की रजिस्टर्ड दुखियारी है।”
यह पोस्ट फ़िलहाल कई फ़ेसबुक पेजों पर वायरल है |
फैक्टचेक
बूम ने सबसे पहले कोलाज में तीनों तस्वीरों को अलग-अलग जांचा | वृद्ध महिला को गले लगाने वाली थरूर की पहली तस्वीर अप्रैल 13, 2019 की है | यह तस्वीर खुद थरूर द्वारा ट्वीट भी की गयी थी |
गांधी और एक बूढ़ी महिला की दूसरी तस्वीर 2015 की है जब गांधी ने तमिलनाडु और पुडुचेरी में
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था | यह तस्वीर गांधी की यात्रा के दौरान कांग्रेस द्वारा ट्वीट की
गई तस्वीरों का हिस्सा थी |
दिलचस्प बात यह है कि तीसरी तस्वीर भाजपा नेता के सुरेंद्रन की है, जो बीजेपी केरल के महासचिव हैं। विभिन्न पोस्टों के अनुसार, फोटो उस समय क्लिक की गई थी जब सुरेंद्रन केरल में पठानमथिट्टा जिले में मतदाताओं के साथ चुनाव प्रचार कर रहे थे |
बूम ने सभी तस्वीरो की बारीकी से जांच की और तस्वीरों में से महिलाओं के फोटो को क्रॉप किया और पाया कि वे तीन अलग-अलग महिलाएं हैं |
पहली तस्वीर में गांधी बुजुर्ग महिला को गले लगा रहे हैं, दूसरी तस्वीर में थरूर एक वृद्ध महिला को गले लगा रहे हैं और तीसरी तस्वीर में बीजेपी नेता के सुरेंद्रन एक बूढ़ी औरत के साथ पोज़ कर रहे हैं |
तस्वीरों में अंतर
इन तस्वीरों को करीब से देखने पर पता चलता है कि तीनों महिलाओं की, उनकी आँखों, नाक, और बाल के रंग सहित चेहरे की अलग-अलग विशेषताएं हैं | हालांकि, उनके दांतों से उन्हें अलग-अलग पहचाना जा सकता है |
पहली तस्वीर में महिला के दांत दागदार और असामान हैं, दूसरी तस्वीर में महिला के दो सामने के दांत उभरे हुए हैं और तीसरे फोटो में महिला के दांत उभरे हुए नहीं हैं |