विस्फ़ोटक बल्लेबाज़ विराट कोहली ने दिवाली के ठीक पहले अपने 'धमाकेदार' बयान से सोशल मीडिया पर हड़कंप सा मचाया हुआ है | वायरल हुए इस वीडियो में कोहली ये बोलते देखे जा सकते हैं: "
जिन्हे ऑस्ट्रेलियाई और इंग्लिश बल्लेबाज़ ज़्यादा पसंद हैं उन्हें भारत में नहीं रहना चाहिए |" हालाँकि शुरू-शुरू में लोगों को इस वीडियो के फ़ेक होने का शक था, मगर ऐसा नहीं है | ये वीडियो फ़िलहाल कोहली के हाल ही में लांच हुए ऍप पर देखा जा सकता है | वीडियो तब की है जब कोहली अपने फैंस द्वारा किये गए ट्वीट्स और कमैंट्स पढ़ रहे थे और उनका जवाब दे रहे थे | इसी दौरान एक ट्वीटर यूज़र ने कहा: "ओवर-रेटेड बल्लेबाज़...और व्यक्तिगत रूप से मैं विराट कोहली की बल्लेबाज़ी में कुछ ख़ास नहीं देखता हूं | मुझे भारतीयों की तुलना में अँगरेज़ और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को देखने में अधिक आनंद मिलता है |" जवाब में कोहली ने जो कहा वो सोशल मीडिया यूज़र्स की आलोचना का केंद्रबिंदु बना हुआ है | उन्होंने ने कहा, "
ठीक है, मुझे नहीं लगता कि आपको भारत में रहना चाहिए ... आपको कहीं और जाना चाहिए | आप क्यों हमारे देश में रहते हैं और दूसरे देशों से प्यार करते हैं ? मुझे फ़र्क नहीं पड़ता कि आप मुझे पसंद नहीं करते हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि आपको हमारे देश में रहकर बाहर की चीज़े पसंद करनी चाहिए | आप अपनी प्राथमिकताओं को सुधार लें |" कोहली के इस बयान का सोशल मीडिया पर काफ़ी सरगर्मी के साथ विश्लेषण हो रहा है | ज्ञात रहे की कोहली, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ टी -20 श्रृंखला के दौरान एक संक्षिप्त ब्रेक पर है, अपने नए एप्प के आधिकारिक लॉन्च के मौके पर प्रचार के हिस्से के रूप में वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे | इस सोमवार उन्होंने अपने जन्मदिन पर @ViratKohli नामक ऍप को लॉन्च किया था | देखिये कोहली के बयान पर ट्विटर यूज़र्स की प्रतिक्रियाएं