HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी क्रिकेटर को 'आतंक की धरती से आया खिलाड़ी' नहीं कहा

बूम ने भारत-पाकिस्तान मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस को देखने पर पाया कि सूर्यकुमार यादव ने साहिबजादा फरहान के 'गन सेलिब्रेशन' पर विवादित बयान नहीं दिया.

By -  Jagriti Trisha |

23 Sept 2025 3:32 PM IST

एशिया कप 2025 के तहत यूएई में 21 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए सुपर फोर मुकाबले के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का एक फेक बयान वायरल हो रहा है. इसमें दावा किया गया कि सूर्यकुमार ने पाकिस्तानी खिलाड़ी साहिबजादा फरहान के 'गन सेलिब्रेशन' पर टिप्पणी करते हुए कहा, "आतंक की धरती से आए खिलाड़ी, आतंक जैसा ही बर्ताव करेंगे."

बूम ने 21 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस का पूरा वीडियो देखा और पाया कि सूर्यकुमार यादव ने साहिबजादा फरहान को लेकर इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है.

एशिया कप सुपर 4 मुकाबले के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक लगाने के बाद बल्ले से 'गन सेलिब्रेशन' किया, जिसकी खूब चर्चा हुई. इसी क्रम में सूर्यकुमार का यह फेक बयान वायरल हो रहा है. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था.

सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?

एक्स (आर्काइव लिंक) और फेसबुक (आर्काइव लिंक) पर सूर्यकुमार के प्रेस कॉन्फ्रेंस के एक स्क्रीनशॉट को शेयर करते यूजर दावा कर रहे हैं कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब पत्रकार ने सूर्यकुमार यादव से पूछा, "साहिबजादा फरहान के अजीबोगरीब सेलिब्रेशन पर आपका क्या कहना है?"

इसपर सूर्यकुमार ने जवाब दिया, "जिस देश की पहचान ही आतंकवाद हो, वहां के नागरिकों से सभ्यता की उम्मीद करना बेकार है. आतंक की धरती से आए खिलाड़ी, आतंक जैसा ही बर्ताव करेंगे." 

पड़ताल में क्या मिला:

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार कुमार ने नहीं दिया विवादित बयान 

हमने भारत-पाकिस्तान इस मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस का पूरा वीडियो देखा. एशियन क्रिकेट काउंसिल के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मौजूद इस वीडियो में कहीं भी कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साहिबजादा फरहान को लेकर वायरल हो रहे बयान जैसी कोई टिप्पणी नहीं की थी.

Full View


पाकिस्तान पर क्या बोले सूर्यकुमार

हालांकि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय कप्तान का एक बयान काफी चर्चा में रहा. पाकिस्तान के प्रदर्शन के सवाल पर सूर्यकुमार ने कहा, "मुझे ऐसा लगता है कि अब आपको इंडिया-पाकिस्तान प्रतिद्वंद्विता (Rivalry) के ऊपर सवाल पूछना बंद कर देना चाहिए. अगर दो टीमें 15-20 मैच खेल रही हैं और उसमें 7-7 या 8-7 से कोई आगे चल रहा है तो उसको अच्छा क्रिकेट खेलना बोलते हैं और उसको राइवलरी बोलते हैं. मुझे पूरे आंकड़े तो पता नहीं हैं लेकिन अगर 13-0 या 10-1 का स्कोर हो तो मैं नहीं मानता कि वो राइवलरी रह गई है. मुझे लगता है हमारी टीम ने पाकिस्तान से बेहतर खेला है..."

जांच के दौरान हमें ऐसी कोई विश्वसनीय समाचार रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें सूर्यकुमार यादव के इस कथित बयान का जिक्र हो. अगर उन्होंने वाकई साहिबजादा फरहान को लेकर ऐसा कोई बयान दिया होता तो इसकी चर्चा खबरों में जरूर होती. स्पष्ट है कि सोशल मीडिया पर सूर्यकुमार के नाम पर एक मनगढ़ंत और फर्जी बयान फैलाया जा रहा है.



Tags:

Related Stories