दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराते हुए एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है. इसी बीच सोशल मीडिया पर हार के बाद पाकिस्तानी फैंस द्वारा स्टेडियम में तोड़फोड़ के दावे से एक वीडियो वायरल हो रहा है.
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो का एशिया कप 2025 से कोई लेना-देना नहीं है. यह वीडियो एशिया कप 2022 का है जहां पाकिस्तान से मैच हारने के बाद अफगानिस्तान के समर्थकों ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में हंगामा कर दिया था.
भारत ने पाकिस्तान को हराकर 9वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया. पहलगाम हमले की प्रतिक्रिया में जीत के बाद भारतीय टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
एक्स (आर्काइव लिंक) और फेसबुक (आर्काइव लिंक) पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दर्शक दीर्घा में कुछ लोग तोड़फोड़ करते और पाकिस्तानी जर्सी पहने लोगों के ऊपर कुर्सी फेंकते नजर आ रहे हैं.
यूजर इसके साथ लिख रहे हैं कि भारत से मिली हार के पाकिस्तानी पागल हो गए हैं और दुबई क्रिकेट स्टेडियम में तोड़फोड़ कर रहे हैं.
पड़ताल में क्या मिला:
वीडियो 2022 का है
संबंधित कीवर्ड सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट के साथ 2022 की कई न्यूज रिपोर्ट मिलीं. एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना 7 सितंबर 2022 की है, जब युएई के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हुए मैच में पाकिस्तान से मिली करीबी हार के बाद अफगान समर्थकों ने स्टेडियम में हंगामा कर दिया था.
असल में अफगानिस्तान जीत के बहुत करीब पहुंच गया था. पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन चाहिए थे और उसके सिर्फ एक विकेट बाकी था. लेकिन नसीम शाह के दो गेंद पर दो शानदार छक्कों ने पाकिस्तान को रोमांचक जीत दिला दी और एक विकेट से मिली हार के साथ ही अफगानिस्तान एशिया कप 2022 के फाइनल की रेस बाहर हो गया.
अफगान समर्थकों ने किया था बवाल
असल में 19वें ओवर में पाकिस्तान के बल्लेबाज आसिफ अली और अफगानी गेंदबाज फरीद अहमद के बीच विवाद हो गया था. इसके बाद पाकिस्तानी और अफगानी दर्शकों के बीच कहासुनी और झड़प देखने को मिली थी.
इंडिया टुडे और अरब न्यूज की रिपोर्ट में बताया गया कि मैच खत्म होते ही दोनों टीम के समर्थकों ने एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकी. अफगानी समर्थकों ने 'अफगानिस्तान जिंदाबाद' का नारा लगाते हुए स्टेडियम में कथित तौर पर तोड़फोड़ की. द प्रिंट की रिपोर्ट में WION न्यूज के पाकिस्तान संवाददाता अनस मलिक के हवाले से बताया कि यूएई पुलिस ने स्टेडियम के अंदर और बाहर हंगामा करने के आरोप में कई अफगानी फैंस को हिरासत में लिया था.
तब बूम के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी इससे जुड़ी एक वीडियो रिपोर्ट साझा की गई थी.


