फ़ेसबुक पर एक वीडियो काल्पनिक दावों के साथ वायरल हो रहा है | वीडियो में एक बच्चा "बाबा मेरे प्यारे बाबा" गाना गाते नज़र आ रहा है | इस वीडियो के साथ अंग्रेजी में कैप्शन में लिखा है जिसका हिंदी अनुवाद है 'यह एक आर्मी जवान का लड़का है | इसके पिता आतंकवादियों के ख़िलाफ़ एक ऑपरेशन में मारे गए | अब यह बच्चा एक बोर्डिंग आर्मी पब्लिक स्कूल में पढ़ रहा है | इसका आत्मविश्वास देखिये | यह एक विशेष सूंदर वीडियो है जरूर देखें |' आपको बता दें की यह एक काल्पनिक कहानी है और दावा फ़र्ज़ी है |
आप इस फ़ेसबुक पोस्ट को यहाँ और इसके आर्काइव्ड वर्शन को यहाँ देख सकते हैं |
यही वीडियो पहले भी इसी दावे के साथ वायरल हो चूका है |
जब बूम ने इसे फ़ेसबुक पर खोजा तो समान वीडियो कई यूज़र्स द्वारा शेयर किया गया है | यह वीडियो पिछले चार सालों में लाखों बार देखा जा चूका है और कई हज़ार बार इसी या इस तरह के दावों के साथ शेयर किया गया है | करीब दो साल पहले बूम ने इस वीडियो के सच पर एक लेख लिखा था | आप इस लेख को नीचे देख सकते हैं |
No, This Is Not An Army Officer’s Son; This Is Pakistan’s Ghulam-e-Murtaza
यह वीडियो 2018 में ट्विटर पर भी समान दावों के साथ वायरल हुआ था | आप 2018 में वायरल पोस्ट्स यहाँ और यहाँ देख सकते हैं | ट्विटर पर किये दावों में यहाँ तक लिखा था की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समारोह में उपस्थित थे |
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वीडियो का स्क्रीनग्रैब लेकर रिवर्स इमेज सर्च किया तो पाया की यह बच्चा पाकिस्तान का सोशल मीडिया स्टार गुलाम-ए-मुर्तज़ा है | इसके पिता नदीम अब्बास हैं जो ख़ुद पेशे से एक गायक है ना की आर्मी जवान | मज़ेदार बात ये है की शेयर किये जा रहे वीडियो के अंत में नदीम और ग़ुलाम साथ मिलकर गाने की कुछ कड़ियाँ गाते हैं |
पेशावर आर्मी पब्लिक स्कूल पर आतंकी हमला होने के बाद लाहौर में एक कार्यक्रम में मृतकों और शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए मुर्तज़ा ने यह गाना गया था | बूम ने 2017 में ही इस बात की पुष्टि कर यह पता लगाया था की बच्चे की उम्र 4 साल थी जब यह गाना रिकॉर्ड किया गया था | बूम को समां टी वी नामक एक वेबसाइट पर इस आयोजन के ऊपर लेख मिला जिसमें इस बच्चे की उम्र की पुष्टि होती है |
तीन साल पहले जब यह दावे वायरल हुए तो गुलाम-ए-मुर्तज़ा ने अपने फ़ेसबुक पेज पर इसके फ़र्ज़ी होने और उनके पिता के स्वस्थ होने की पुष्टि की थी | उन्होंने कहा था, "मेरे पिता ज़िंदा हैं और एक बेहतरीन गायक हैं | मैं उनका बेटा होने पर गर्व करता हूँ | मेरे पिता आर्मी अफसर नहीं है पर वे किसी आर्मी अफसर से कम भी नहीं हैं | मैं अपने पिता और दादा शहज़ाद अख़्तर के साथ इस स्टेज पर प्रदर्शन कर रहा हूँ | आप लोगों से विनम्र निवेदन है की इस तरह के फ़र्ज़ी पोस्ट को फ़ेसबुक या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आगे न बढ़ाएं | मैं अपने पिता और परिवार से प्यार करता हूँ | कृपया शेयर करें |"