HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
फ़ैक्ट चेक

वायरल अलर्ट: वीडियो में नाचते दिख रहे सैनिकों के बीच आई.ऐ.ऍफ़. पायलट अभिनन्दन मौजूद नहीं हैं

सोशल मीडिया पर वायरल हुए पोस्ट में दावा किया गया की विंग कमांडर अभिनन्दन वर्थमान पाकिस्तान सैनिकों के साथ नाच रहे थे

By - Sumit | 2 March 2019 1:16 PM GMT

कुछ सैनिक एक गाने के धुन पर नाच रहे हैं | ध्यान से सुनने पर बैकग्राउंड में उर्दू अलफ़ाज़ सुनाई देते हैं |वीडियो क्लिप के साथ अंग्रेजी में एक कैप्शन है: पाकिस्तानी एयरफोर्स और आर्मी के अफ़सरों के साथ नाचते हुए अभिनन्दन | सैनिकों ने युद्ध के मैदान को मोहब्बत की धरती में तब्दील कर दिया…

Full View
वायरल पोस्ट

वायरल पोस्ट का स्क्रीन शॉट

वायरल पोस्ट का स्क्रीन शॉट 

इसी वीडियो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर ये झूठा दावा किया गया है की इंडियन एयर फाॅर्स के पायलट अभिनन्दन वर्थमान, जिन्हे फ़रवरी 27 को पाकिस्तानी सेना ने बंदी बनाया था, इस वीडियो में पाकिस्तान के सैनिको के साथ नाचते हुए दिखाई दे रहें हैं |


वायरल पोस्ट
वायरल पोस्ट

ज्ञात रहे की फ़रवरी 28 को ही पाकिस्तान के राष्ट्रपति इमरान ख़ान ने घोषणा कर दी थी की अभिनन्दन को मार्च 1 को शांति के सन्देश के साथ रिहा कर दिया जाएगा | यह वीडियो उनकी रिहाई से कुछ ही देर पहले वायरल की गयी है |

फैक्ट चेक

आईएएफ के अफ़सर विंग कमांडर अभिनन्दन वर्थमान उस मिग-२१ बाइसन के पायलट थे जिसे पाकिस्तान एयर फ़ोर्स ने मार गिराया था और उन्हें बंदी बना लिया था |

पाकिस्तानी सेना ने एक वीडियो रिलीज़ किया था जिसमे चाय पीते दिख रहे अभिनन्दन काफ़ी शांत नज़र आ रहे हैं | पाकिस्तान सरकार ने इस वीडियो के तहत दावा किया था की हमारे पायलट के साथ वहाँ अच्छा सुलूक हो रहा है |

Full View

पाकिस्तान द्वारा रिलीज़ किया गया वीडियो

जब हमने वीडियो को ध्यान से देखा तो मालूम हुआ की वीडियो में दिख रहे फ़ौजियों में से किसी की भी शक्ल अभिनन्दन से मेल नही खाती, ना ही उनके द्वारा पहने गए यूनिफार्म भारतीय सेना के यूनिफार्म से मेल खाते हैं | हमने फ़िर कुछ अंग्रेज़ी कीवर्ड्स के साथ इंटरनेट पर सर्च किया तो कुछ लिंक्स मिले जिसपर यही वीडियो शेयर किया गया था |

ओरिजिनल वीडियो में दिख रहे सैनिक

उनमे से एक लिंक पर वीडियो फ़रवरी 23 को अपलोड किया गया था | आपको बता दें की अभिनन्दन पाकिस्तानी सेना के कैद में फ़रवरी 27 को आये थे | इससे साफ़ हो जाता है की वीडियो में अभिनन्दन मौजूद नहीं हैं |

Full View

फ़रवरी 23 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया वीडियो

फ़िर वीडियो क्या है

इसी वीडियो को ट्विटर पर इस दावे के साथ शेयर किया गया है: पाक आर्मी के जवान नाचते हुए - चिता चोला पर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद |





अगर ये वीडियो फ़रवरी 23 को अपलोड हो चूका था जबकि पाकिस्तानी सेना ने अभिनन्दन को फ़रवरी 27 को बंदी बनाया था तो ये बात साफ़ हो जाती है की इस पोस्ट के साथ किया गया दावा फ़र्ज़ी है |

Related Stories