दावा: जोधपुर में कोग्रेस आने पर रावण-राज्य का आगाज हो गया । "अभी तो ये अंगड़ाई है- हिन्दुओ तुम्हारी आगे और कुटाई है" ।
रेटिंग: झूठ
सच्चाई: यह घटना गुजरात के मोरबी की है राजस्थान की नहीं। पुलिस और आम लोगो की मुठभेड़ की घटना को राजस्थान में दंगा बताकर किया जा रहा है वायरल। राजस्थान में कांग्रेस की जीत के बाद दंगे का वीडियो हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल । एक ही क्लिप को अलग-अलग कैप्शन के साथ किया जा रहा है शेयर, पहला दावा है कि "रावण राज्य" राजस्थान में आ गया है और "हिंदुओं के लिए बदतर दिन आना अभी बाकी है।" फ़ेसबुक के
'मुकेश सिंह चौहान' नामक अकाउंट पर इस वीडियो को 6 हज़ार से ज़्यादा व्यूज मिले है।
इस पोस्ट को 'गुजराती' भाषा में शेयर किया गया है।
'morbi update.com' नामक फ़ेसबुक पेज पर तीस हज़ार व्यूज मिले है।
एक ट्विटर उपयोगकर्ता ' चित्रलेखा ' ने वीडियो को कैप्शन के साथ पोस्ट किया - "व्हाट्सएप के माध्यम से"।
यूट्यूब पर
'મોરબી નું લાઈવ તોફાન' नामक गुजराती वीडियो को यूट्यूब पर देखा जा सकता है। https://youtu.be/nHaTMYuLdLo इस विषय के सन्दर्भ में न्यूज़ रिपोर्ट को
यहाँ पढ़ा जा सकता है।