फैक्ट चेक

क्या राहुल गाँधी की जीत के उपलक्ष्य में वायनाड में पाकिस्तान के झंडे लहराए गए ?

इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के झंडो को पाकिस्तान का झंडा बताकर वीडियो किया गया वायरल

By - Saket Tiwari | 27 May 2019 5:42 PM IST

फ़ेसबुक यूज़र भारत देरासरी द्वारा एक वीडियो misleading (भ्रामक) कैप्शन के साथ शेयर किया गया है | I Support Indian ARMY नामक फ़ेसबुक पेज पर इस वीडियो को इस दावे के साथ पोस्ट किया गया है की राहुल गाँधी की जीत के बाद पाकिस्तान के झंडे लहराए गए | आपको बता दें की यह दावा फ़र्ज़ी है |

हाल ही में भारत में सत्रहवें लोकसभा चुनाव का समापन हुआ है | यह चुनाव करीब 39 दिनों तक चले जिस बीच कई फ़र्ज़ी दावे, पोस्ट, फ़ोटो और वीडियोज़ वायरल किये गए | यह वीडियो जिसे हाल ही में पोस्ट किया गया है उन फ़र्ज़ी पोस्ट्स में से एक है और काफ़ी वायरल हो रहा है | लोग इस वीडियो में दिख रहे झंडों को पाकिस्तानी झंडे समझ रहे हैं |

Full View

आप इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्शन यहाँ देख सकते हैं |

फ़ैक्ट चेक

बूम ने इस वीडियो की जांच की तो पाया की दरअसल यह झंडे अखिल भारतीय मुस्लिम लीग और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के हैं | ये झंडे देखने में पाकिस्तान के झंडे से काफी मेल खाते है क्योंकी इन पर भी crescent moon (ईद का चाँद) और सितारे बने हुए हैं | जब बूम ने वीडियो को ध्यान से देखा तो पाया की इन झंडों में सफ़ेद रंग की पट्टी नहीं है जो पाकिस्तान के झंडे में होती है |

आई.यु.एम.ऐल एक पोलिटिकल विंग है जिसका झंडा चुनाव आयोग द्वारा प्रमाणित है | इस बार लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने केरल में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के साथ गठबंधन किया था | यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट में आईयुएमऐल भी एक सदस्य है | चूँकि आईयुएमऐल का झंडा पाकिस्तान के झंडे से मेल खाता है, इस बात की आशंका पहले भी कई पोलिटिकल पंडितों को रह चुकी है की उत्तरी भारत में इसे गलत सन्दर्भ में देखा जा सकता है |

नीचे दिए गए दोनों झंडों में आप फ़र्क साफ़ देख सकते हैं |

हालांकि हमें ये पता नहीं चल सका की ये रैली राहुल गाँधी के जीत के बाद निकाली गयी है उनके कैम्पेनिंग के दौरान |

बूम ने पहले भी झंडो से जुड़े कई रिपोर्ट्स किये हैं जिन्हे आप नीचे पढ़ सकते हैं |

Fake News From Rahul Gandhi’s Wayanad Rally Keeps Social Media Abuzz

एक बार फिर आई.यु.एम.एल के झंडे को पाकिस्तानी झंडा बता कर अफ़वाह फ़ैलाने की कोशिश की गयी

Related Stories