दावा : राजस्थान में भीलवाड़ा के एक छोटे से गांव में बच्चे की बलि देकर निकाली गयी यात्रा ।
रेटिंग : झूठ
सच्चाई : ये जुलुस एक 150 साल से चली आ रही परंपरा का हिस्सा है। राजस्थान के खाखला गांव में नवरात्री के मौके पर ज्वारा नामक विसर्जन जुलूस निकाला जाता है। पुरानी परंपरा के अनुसार आमतौर पर इस जुलूस में करतब दिखाए जाते है और उसी का हिस्सा रहा ये करतब, जिसमें थाली में छेद कर बच्चे के गले में पहनाया गया जिससे यह प्रतीत हुआ की बच्चे का सर काटकर थाली पर रखा गया है और उसकी शवयात्रा निकाली जा रही है।
फेसबुक, व्हाट्सप्प , और ट्विटर पर यह फोटो और वीडियो वायरल कर दिए गए।
Full View राजस्थान पुलिस ने ट्वीट कर इस खबर की समीक्षा की।
बूम ने भीलवाड़ा पुलिस के उपाधीक्षक ताराचंद बलाई से बात की तो उन्होंने बताया: "ऐसी कोई दुर्घटना नहीं घटी , हम बच्चे से मिलकर आये है और वो ज़िंदा है | "