फैक्ट चेक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ हीराबेन को अस्पताल ले जाती हुई वायरल तस्वीर का सच क्या है ?

हीराबेन को अस्पताल ले जाती हुई वायरल तस्वीर का सच ।

By - Ashraf Khan | 8 Oct 2018 3:24 PM IST

 
  दावा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ हीराबेन आज भी अस्पताल जाने के लिए ऑटो-रिक्शा लेती हैं   रेटिंग : झूठ   सच्चाई : ये फोटो हीराबेन की ज़रूर है पर अस्पताल जाते हुए नहीं बल्कि 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान के लिए अपने चुनाव क्षेत्र गांधीनगर,गुजरात, के पोलिंग बूथ जाने की है |   इस तस्वीर ने उस समय भी काफी सुर्खियां बटोरीं थी। कुछ न्यूज़ वेबसाइट ने उस समय इस समाचार को प्रकाशित किया था जिन्हे आप यहाँ देख सकते है।   दरअसल फेसबुक पर रूद्र प्रताप सिंह
नामक एक पेज, जिसे  6,000 से ज्यादा लोग फॉलो कर रहे है, पर इस तस्वीर को 115 बार शेयर किया जा चूका है।  
  इसके इलावा 2014 में यह खबर न्यूज़ एजेंसी ANI द्वारा प्रसारित किया गया था। फोटो की हकीकत को इस वीडियो के जरिये भी समझा जा  सकता है। इस वीडियो में हीराबेन को मतदान केंद्र की तरफ वोट देने ले जाया जा रहा है।  

Related Stories