दावा : वायरल की गयी फोटो पे लिखा है की राहुल गाँधी के प्रधान मंत्री बनने तक उधारी बंद।
रेटिंग : झूठ
सच्चाई : फोटो दरअसल बीकानेर शहर की एक मिठाई की दूकान का है जहाँ राहुल गाँधी मिठाई खरीदने गए थे। यहीं लगी एक फोटो को मॉर्फ़ कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। राजस्थान में आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी ज़ोरो शोरो पर है। सारी राजनितिक पार्टिया चुनाव का बिगुल फूँक चुकी है फिर वो कांग्रेस हो या भाजपा। इस बीच राहुल गाँधी चुनाव प्रचारो को लेकर पुरे मध्य और पश्चिमी भारत का भ्रमण करने में लगे हुए है। चुनाव प्रचार ही के सन्दर्भ में राहुल गाँधी बीकानेर, राजस्थान पहुंचे और चुनावी रैली को सम्बोधित कर एयरपोर्ट की तरफ लौट रहे थे। वापस लौटते वक़्त राहुल गाँधी अपने साथियो के साथ मिठाई की दूकान पर रुके और खरीदारी की। यह तस्वीर वही से ली गयी है और मॉर्फ़ कर वायरल करदी गयी। दरअसल तस्वीर में लिखा है की बाजरा बिस्कुट, सुगरफ्री (नमकीन,मीठा), उपवास बिस्कुट, मेंगो पिस्ता बिस्कुट, ओट्स बिस्कुट।
इस तस्वीर में राहुल गाँधी, सचिन पायलट और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिखाई देते है।। इस फोटो को
क़ाज़ी निजामुद्दीन नामक फेसबुक अकाउंट पे शेयर किया गया है जो खुद राहुल गाँधी के साथ असल तस्वीर में दिखाई देते है।।