फैक्ट चेक

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की शादी की तस्वीर फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल

बूम ने पाया कि फ़ोटो के साथ वायरल दावा फ़र्ज़ी है.

By - Rohit Kumar | 25 May 2022 4:30 PM IST

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की शादी की तस्वीर फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल

Claim

"प्रियंका गांधी के निकाह में पधारे थे महान मौलवी। ह**मी लोग हिन्दू बोलकर हिन्दुओ का अपमान करते है। सबूत देखलो कायरो तुम्हे मूर्ख बनाने वाले मुस्लिम है।। काजी साहब निकाह पढ़ने आये थे"

Fact

बूम पहले भी इस फ़ोटो के साथ वायरल दावे का फ़ैक्ट चेक कर चुका है. हमने अपनी पड़ताल में पाया कि तस्वीर के साथ वायरल दावा फ़र्ज़ी है. जांच में पाया कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा की शादी इस्लामी परंपराओं के हिसाब से नहीं हुई थी. प्रियंका गांधी की शादी राबर्ट वाड्रा के साथ 1997 में हुई थी. राहुल गांधी ने उनका कन्यादान किया था और उनके परिवार के पुजारी पंडित इक़बाल किशन रेऊ ने उनका विवाह संपन्न करवाया था. वरिष्ठ पत्रकार राशिद किदवई ने प्रियंका गांधी पर एक आर्टिकल भी लिखा था, जिसमें उनकी शादी से संबंधित जानकारी है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट.


Tags:

Related Stories