कभी कभी व्यंग या कटाक्ष के इरादे से बनाये गए पोस्ट्स या वीडियो इस कदर वायरल हो जाते हैं की लोग उन्हें सच मान बैठते हैं | कुछ यही किस्सा है सोशल मीडिया पर वायरल हुए राहुल गाँधी के इस वीडियो का भी | इस पोस्ट का आर्काइव्ड संस्करण आप
यहां देख सकते हैं
Full View असल वीडियो यह वीडियो दरअसल नवंबर 7, 2017, को प्रसारित कौन बनेगा करोड़पति के बावनवें एपिसोड का है | इस एपिसोड में अमिताभ बच्चन के साथ ये क्विज शो खेल रही थी जानी-मानी अभिनेत्री विद्या बालन और क्रिकेटर युवराज सिंह | खेल के दौरान ही विद्या बालन ने अमिताभ से कहा: "मैं आपके लिए एक्चुअली कुछ लेकर आयीं हूँ..." इसके बाद विद्या और युवराज ने इंटरनेट पर वायरल हुए के.बी.सी. मीम्स अमिताभ बच्चन को दिखाए | माहौल काफी हल्का-फुल्का था और दर्शको के साथ साथ अमिताभ, विद्या और युवराज ने भी इन पलों का आनंद उठाया | असल वीडियो आप नीचे देख सकते हैं |
Full View हालांकि अब इसी वीडियो में राहुल गांधी के अलग-अलग बयानों के क्लिप्स मॉर्फ़ करके इसे सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है | फिलहाल,
द इंडियन थिंग नामक फ़ेसबुक पेज पर पोस्ट किये जाने के बाद से इस मॉर्फ़ किय गए वीडियो को करीब 30,000 बार शेयर किया जा चूका है | इस पेज पर ये पोस्ट इस सन्देश के साथ शेयर किया गया है: "विद्या बालन, बच्चन टेकिंग रागा का केस |" पोस्ट के कमैंट्स सेक्शन पर एक नज़र डालने से पता चलता है की लोग इस वीडियो को कटाक्ष की तरह ना लेकर काफ़ी गंभीरता से ले रहे हैं |
आपको बता दे राहुल गाँधी का वो क्लिप जिसमे उन्हें बोलते सुना जा सकता है: "
ऐसी मशीन लगाऊंगा, इस साइड से आलू घुसेगा, उस साइड से सोना निकलेगा" भी गलत सन्दर्भ में इस्तेमाल किया जाता रहा है | दरअसल राहुल यहाँ नरेंद्र मोदी पर व्यंग कस रहे हैं | क्लिप किये गए वीडियो से अहम् हिस्सा उड़ा दिया गया है | इस पर आप बूम की रिपोर्ट
यहां पढ़ सकते हैं |