फ़ेसबुक पेज
Punya Prasun Bajpai Fans Club पर हाल ही में शेयर किया गया एक पोस्ट ज़ोरों से वायरल हो रहा है | नई दिल्ली में हो रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन से जुड़े एक ट्वीट के स्क्रीनशॉट को फ़ेसबुक यूज़र
अली जमील ने इस पेज पर शेयर किया है | पर गौरतलब बात ये है की ट्वीट कथित रूप से भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से किया गया है | कम-से-कम स्क्रीनशॉट देख कर तो यही प्रतीत होता है |
Full View क्या लिखा है ट्वीट में ब्लू टिक लिए इस ट्विटर हैंडल से किया गया ट्वीट ये है
दिल्ली में जो किसान डेरा डाले है ये सब नक्सली है देशद्रोही है केजरीवाल को अगर केजरीवाल को अगर हॉस्पिटल ओर ओर स्कूल बनाने के सिवा कोई काम नहीं राहलु ने अगर पंजाब और कर्णाटक में कर्जा माफ किया तो बड़ी बात नहीं मोदी जी ने कॉर्पोरेट का बहुत बडा कर्जा माफ़ किया है ये किसान देश के तरकी के लिए रोड़ा है (एवमेव) इस पोस्ट को तीस (30) नवंबर 2018 को ट्वीट किया गया है, ऐसा स्क्रीनशॉट से पता चलता है | बूम ने जब पात्रा के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इस ट्वीट को ढूंढने की कोशिश की तो हमें ये ट्वीट कहीं भी नहीं मिला | वस्तुतः पात्रा के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से नवंबर तीस (30) को कोई भी ट्वीट नहीं किया गया है |
इसके अलावा अगर आप गौर से पढ़े तो इस ट्वीट की भाषा भी पात्रा के अन्य ट्वीट्स से काफ़ी अलग जान पड़ती है | कुल मिलाकर ये ट्वीट काफ़ी अर्थहीन सा प्रतीत होता है | दरअसल संबित पात्रा के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल का स्क्रीनशॉट लेकर फोटोशॉप के ज़रिये ये बयान जोड़ा गया है और फ़िर उसे वायरल कर दिया गया है | प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है की यह ट्वीट स्वयं संबित पात्रा ने किया है मगर एक नज़र डालने भर की देर है की सच्चाई खुल के सामने आ जाती है | बूम ने संबित पात्रा से संपर्क करने कोशिश की पर हमें सफलता नहीं मिली | जैसे ही उनका कोई जवाब आता है, हम अपनी रिपोर्ट को अपडेट करेंगे | आपको बता दें की तीस नवंबर को देशभर से चल कर भारी मात्रा में किसान विरोध प्रदर्शन के लिए दिल्ली पहुंचें थे | ये फेक ट्वीट भी उसी प्रदर्शन से संबंद्धित है |